टेनिस स्टार राफेल नडाल ने स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी और आंद्रेस एनिस्टा को पीछे छोड़कर सोमवार को यहाँ लॉरेस खेल पुरस्कारों में ‘वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीता, जबकि विश्व कप विजेता स्पेन की टीम को ‘वर्ल्ड टीम ऑफ द ईयर’ चुना गया।
अमेरिका की एल्पाइन स्काइर लिंडसे वोन को ‘वर्ल्ड स्पोर्ट्सवूमैन ऑफ द ईयर’ चुना गया। उन्होंने इस दौड़ में बेल्जियम की टेनिस स्टार किम क्लिस्टर्स, अमेरिका की सेरेना विलियम्स और दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी कारोलीन वोजानियाकी को पीछे छोड़ा।
वोन ने पिछले साल लगातार तीसरी बार स्कीइंग विश्वकप जीता। इसके अलावा उन्होंने ओलिंपिक डाउनहिल स्वर्ण पदक भी जीता था।
पिछले साल अमेरिकी ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने वाले नडाल का यह लॉरेस पुरस्कारों में दूसरा पुरस्कार है। इससे पहले 2006 में उन्हें लॉरेस ब्रेकथ्रू अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। (भाषा)