भारत के शीर्ष निशानेबाज गगन नारंग ने बीजिंग ओलिम्पिक के निराशाजनक प्रदर्शन को पीछे छोड़ते हुए बैंकाक में चल रहे विश्वकप फाइनल्स की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर एक नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।
सूचना के अनुसार नारंग ने क्वालीफाइंग में 600 और फाइनल्स में 103.5 से कुल 703.5 का स्कोर बनाया। इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रिया के फारनिक थामस के स्पेन के ग्रेनाडा में 2006 विश्वकप फाइनल में बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
इस जीत से नारंग को थोड़ी राहत मिली होगी, क्योंकि वह बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के फाइनल राउंड में काउंट बैंक में हारकर काफी करीब से चूक गए थे। इस टूर्नामेंट में बीजिंग ओलिम्पिक खेलों के पदक विजेता चीन के झू किनान और फिनलैंड के हेन हाकिनने जैसे काफी मजबूत प्रतिद्वंद्वी भी हिस्सा ले रहे हैं।
अमेरिका के मैथ्यूज एमन्स ने 702.3 (598 और 104.5) से रजत पदक जबकि, बीजिंग ओलिम्पिक में रजत पदक जीतने वाले झू ने 702.3 (599 और 103.3) के कुल स्कोर से काँस्य पदक अपने नाम किया।