Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पत्नी के ऋणी हैं रोजर फेडरर

हमें फॉलो करें पत्नी के ऋणी हैं रोजर फेडरर
पेरिस (भाषा) , मंगलवार, 2 जून 2009 (15:36 IST)
कैरियर ग्रैंडस्लैम हासिल करने के करीब पहुँचे रोजर फेडरर का मानना है कि अगर उनकी पत्नी मिर्का उनकी मदद नहीं करती तो सफलता उनसे दूर रहती। ये दोनों खिलाड़ी 2000 सिडनी ओलिम्पिक्स के दौरान मिले और अप्रैल में दोनों ने शादी कर ली।

फेडरर की पत्नी मिर्का महिला टूर की नियमित खिलाड़ी थी लेकिन गंभीर चोट के कारण उन्हें खेल से दूर होना पड़ा। लेकिन दीर्घकाल में यह फेडरर के लिए फायदेमंद रहा।

फेडरर ने कहा कि एक इंसान के रूप में उसने मेरी काफी मदद की। उसके साथ मेरा विकास तेजी से हुआ और मैं तेज होता चला गया। उसका धन्यवाद कि कैरियर के अहम लम्हें में मैं काफी संयमी हूँ। उसने हमेशा मेरा समर्थन किया। मैं उसका ऋणी हूँ।

फेडरर के मैच देखने के लिए मिर्का नियमित तौर पर दर्शक दीर्घा में मौजूद रहती हैं और दुनिया का पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कल जब रोलां गैरो के सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए गेल मोनफिल्स के खिलाफ कोर्ट पर उतरेगा तो मिर्का एक बार फिर उनकी हौसलाअफजाई के लिए मौजूद रहेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi