Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रेस रूम में विरोध करें पोडियम पर नहीं : आईओसी

हमें फॉलो करें प्रेस रूम में विरोध करें पोडियम पर नहीं : आईओसी
बर्लिन , मंगलवार, 28 जनवरी 2014 (18:49 IST)
PTI
बर्लिन। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने कहा है कि सोची में अगले महीने होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में एथलीटों को पोडियम पर रूस के समलैंगिकता विरोधी कानून के बारे में बयान देने पर सजा मिल सकती है, लेकिन वे प्रेस कॉन्फ्रेंस मे बेझिझक अपनी बात रख सकते है।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने सोमवार को कहा कि ओलंपिक चार्टर के मुताबिक खेल स्थलों पर राजनीतिक प्रर्दशन और विरोध की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बात स्पष्ट है कि खेलों को राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता चाहे आपका मकसद कितना भी अच्छा क्यो न हो।

उन्होंने साथ ही कहा कि खिलाड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बात रख सकते है। वहां किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। रूस ने हाल मे समलैंगिकता के खिलाफ एक कानून बनाया है। आलोचकों का कहना है कि इसका मकसद देश मे समलैंगिकता को काबू करना है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने कहा है कि सोची में सात से 23 फरवरी तक होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान समलैंगिकों के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा लेकिन कई खिलाड़ियों ने कहा है कि वे खेलों के दौरान अपना विरोध प्रकट करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi