Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय कुश्ती दल अमेरिका जाएगा

हमें फॉलो करें भारतीय कुश्ती दल अमेरिका जाएगा
नई दिल्ली , रविवार, 10 जून 2012 (18:35 IST)
FILE
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार की अगुवाई में ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता और पांचों क्वालीफायर सहित करीब 30 सदस्यीय दल तैयारियों के लिए 16 जून को डेढ़ माह के दौरे पर अमेरिका के कोलाराडो और बेलारूस के मिंस के लिए रवाना हो रहा है।

भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव राज सिंह ने बताया लंदन ओलिम्पिक के लिए एक महिला सहित भारत के पांच पहलवानों ने क्वालीफाई किया है और हम पिछली बार के सुशील द्वारा जीते गए एक कांसे को और पदकों को बढ़ाने के लिए कोई असर नहीं छोड़ना चाहते, इसलिए हमने सरकार से 30 सदस्यीय दल को डेढ़ माह के लिए अमेरिका और बेलारूस भेजने मंजूरी ली है।

सिंह ने बताया इस दल में पांचों क्वालीफायर और उनके साथ भिड़ंत के लिए तीन-तीन पहलवान कुल मिलाकर 20 पहलवान होंगे जबकि दस सदस्यीय स्पोर्टिग स्टाफ में विदेशी और राष्ट्रीय कोच के अलावा फिजियो डॉक्टर और मालिश करने वाले होंगे।

अंतरराष्ट्रीय कोच रह चुके राज सिंह ने कहा कि अमेरिका में ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल एक माह से ज्यादा 16 जून से 23 जुलाई तक रहेगा जबकि लंदन ओलिम्पिक के लिए रवाना होने से पहले भारतीय टीम 24 जुलाई से पांच अगस्त तक बेलारूस के मिंस में रहेगी और यहीं से सीधे लंदन के लिए रवाना होगी।

उन्होंने कहा भारतीय पहलवानों के पास देश के लिए कुश्ती में पहला ओलिम्पिक स्वर्ण जीत कर इतिहास कायम करने का सुनहरा मौका होगा। भारत ने ओलिम्पिक खेलों की कुश्ती प्रतियोगिता में अभी तक केवल दो कांस्य पदक जीते हैं।

ओलिम्पिक कुश्त में भारत ने पहला पदक 1952 के हेलसिंकी ओलिम्पिक और फिर 56 साल के बाद सुशील कुमार ने 2008 के बीजिंग ओलिम्पिक में जीता था। भारत के क्वालीफाई करने वाले पांच पहलवानों में सुशील कुमार (66 किलो), नरसिंह यादव (74 किलो), अमित (55 किलो), योगेश्वर दत (60 किलो) और महिला पहलवान गीता (55 किलो) शामिल है।

क्वालीफाई कर चुके पहलवानों के अलावा दल में जाने वाले अन्य पहलवान इस प्रकार हैं - पुरुष वर्ग : देवी सिंह ठाकुर, नितिन कुमार, जयदीप, रजनीश, बजरंग, किशन कुमार, प्रवीण, प्रदीप कुमार, अमरजीत, दीपक, पवन और विपिन।

महिला वर्ग : बबीता कुमारी, नवजोत कौर, शिल्पी और अनीता। मेस्तवीरिशिविली व्लादीमिर (विदेशी कोच), विनोद कुमार, यशवीर सिंह, ओम प्रकाश, एम रमानी चानू (कोच), विजय (डॉक्टर), अरविंदर पाल सिंह, श्वेता जामवाल (फिजियो), गुरप्रीत सिंह (मालिशिया)। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi