Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय मुक्केबाज देवेंद्रो फाइनल में हारे

हमें फॉलो करें भारतीय मुक्केबाज देवेंद्रो फाइनल में हारे
नई दिल्ली , सोमवार, 7 मई 2012 (17:25 IST)
ओलिम्पिक के लिए क्वालीफाई कर चुके भारतीय मुक्केबाज एल. देवेंद्रो सिंह (49 किग्रा) को अलमाटी में चल रहे कजाखस्तान गणराज्य अंतरराष्ट्रीय प्रेसिडेंट कप के फाइनल में शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

सेमीफाइनल में ओलिम्पियन और 2010 एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता बिरझान जाकिपोव को हराने वाले 20 वर्षीय देवेंद्रो को फाइनल में क्यूबा के शीर्ष फ्लाइवेट मुक्केबाज और 2010 विश्व युवा मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता योस्वानी वेइतिया ने हराया।

देवेंद्रो ने अच्छी शुरुआत की और क्यूबा के मुक्केबाज को कड़ी टक्कर दी। पहले दौर के बाद स्कोर 4-4 से बराबर था।

योस्वानी ने दूसरे राउंड में अपना डिफेंस मजबूत किया और अपने जोरदार मुक्कों की बदौलत मैच भारतीय मुक्केबाज की पहुंच से दूर कर दिया।

देवेंद्रो ने अंतिम राउंड में आक्रामक रुख अपनाना लेकिन योस्वानी के डिफेंस को नहीं भेद पाए और उन्हें 11-15 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

देवेंद्रो ने कहा यह मुश्किल बाउट थी और क्यूबा के मुक्केबाज की तकनीक अच्छी थी। मैं उसके डिफेंस भेदने की बहुत कोशिश की लेकिन मुझे स्कोर करने का मौका नहीं मिला। इसके बावजूद मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, यह दौरा मेरे लिए सीखने के लिहाज से शानदार रहा और इससे ओलिम्पिक की तैयारी में काफी मदद मिलेगी।

टीम के साथ गए मुख्य राष्ट्रीय कोच गुरबक्श सिंह संधू ने कहा देवेंद्रो ने टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया। उसने फाइनल तक के सफर के दौरान कुछ अच्छे और अनुभवी मुक्केबाजों को हराया।

इससे पहले एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मनप्रीत सिंह (91 किग्रा) और पदार्पण कर रहे कंवरप्रीत सिंह (91 किग्रा से अधिक) को अपने अपने भार वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबलों में शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi