येलेना यांकोविच ने दो घंटे की बारिश के बाद कोर्ट पर उतरकर अपनी प्रतिद्वंद्वी पर दबदबा बनाते हुए फेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया, जबकि पुरुष वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक ड्यूकोविच ने भी अगले दौर में कदम रखा।
महिला वर्ग की पाँचवीं वरीय यांकोविच ने चेक गणराज्य की पेत्रा चेटकोवस्का को 6-2, 6-3 से हराया। सर्बियाई खिलाड़ी तब पहले सेट में 4-1 से आगे चल रही थी, जब रोलाँ गैरो में बारिश शुरू हुई। खेल शुरू होने पर उन्होंने पहला सेट अपने नाम करने में अधिक देर नहीं लगाई तथा दूसरे सेट में भी अपना दबदबा बनाए रखकर आसान जीत दर्ज की।
यांकोविच ने बाद में कहा कि मैंने अंकों पर नियंत्रण बनाए रखा, लेकिन तभी बारिश के कारण हमें रुकना पड़ा। बारिश की रुकावट के बाद मैंने थोड़ा धीमा खेल दिखाया।
सातवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी स्वेतलाना कुज्नेत्सोवा भी फ्रांस की क्लेरी फुर्सटीन को 6-1, 6-4 से हराकर अगले दौर में पहुँच गई हैं। पूर्व अमेरिकी ओपन चैंपियन ने भी बारिश से पहले 5-1 की बढ़त बनाकर अपना दबदबा बनाए रखा था।
एक्वाडोर के निकोलस लापेंती के 6-3, 3-1 के स्कोर पर मैच के हटने के बाद ड्यूकोविच ने अगले दौर में जगह बनाई।