Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शीतकालीन खेलों के प्रतिभागियों के अनुदान को मंजूरी

हमें फॉलो करें शीतकालीन खेलों के प्रतिभागियों के अनुदान को मंजूरी
नई दिल्ली , सोमवार, 27 जनवरी 2014 (17:01 IST)
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने रूस के सोची में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल उपकरण और अन्य जरूरी सामान की खरीद के लिए 10,52,000 रुपए के अनुदान को मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि युवा कार्य और खेल मंत्रालय ने सोची शीतकालीन ओलंपिक में अल्पाइन स्कीइंग और क्रॉस कंट्री स्कीइंग में भाग ले रहे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल विकास कोष से खेल उपकरणों, स्की, स्की जूतों और अन्य जरूरी सामान की खरीद के लिए 10,52,000 रुपए के अनुदान को मंजूरी दे दी है।

इसमें कहा गया कि यह दिल्ली में पिछले सप्ताह एनएसडीएफ की कार्यकारी समिति की बैठक में तय किया गया। आमतौर पर एनएसडीएफ से यह सहायता नहीं दी जाती लेकिन कार्यकारी समिति ने टूर्नामेंट के महत्व को देखते हुए विशेष मामले में यह सहायता देने का फैसला किया।

इसमें कहा गया कि इसके अलावा खिलाड़ियों की खेल किट, हवाई किराए, ठहरने की व्यवस्था की सहायता को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। भारत के शिवा केशवन, हिमांशु ठाकुर और नदीम इकबाल ने 7 फरवरी से होने वाले सोची शीतकालीन ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi