Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइकिलिंग स्टार कांटाडोर को क्लिन चिट

हमें फॉलो करें साइकिलिंग स्टार कांटाडोर को क्लिन चिट
मैड्रिड , बुधवार, 16 फ़रवरी 2011 (18:42 IST)
स्पेन की साइकिलिंग महासंघ ने तीन बार के टूर डि फ्रांस चैम्पियन एलबर्टो कांटाडोर को जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ के इस्तेमाल के मामले में नाटकीय यूटर्न लेते हुए सभी आरोपों से मुक्त कर दिया। इसका मतलब है कि वह इस साल की रेस में भाग ले सकते हैं।

पिछले साल अगस्त में उन्होंने घोषणा की थी कि जुलाई में टूर डि फ्रांस के दौरान उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ क्लेनबुटेराल के अंश का पाजीटिव पाया गया था जिसके बाद इस 28 वर्षीय का भविष्य अधर में लटक गया था।

उन्होंने बार-बार इस बात से इंकार किया था कि उन्होंने जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ का इस्तेमाल किया था और परिणाम में गड़बड़ी बताते हुए कहा कि वह माँसपेशियों को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाले पदार्थ से संक्रमित थे।

महासंघ की अंतिम फैसले की घोषणा के बाद कांटाडोर ने कहा कि मैं राहत महसूस कर रहा हूँ और निश्चित रूप से इस फैसले से खुश हूँ। पिछले कुछ महीने मेरे लिए काफी तनाव भरे रहे हैं लेकिन पूरी जाँच के दौरान मैं सभी पूछताछ के लिए उपलब्ध था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi