Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिंधु, गुरुसाईदत्त क्वार्टर फाइनल में

हमें फॉलो करें सिंधु, गुरुसाईदत्त क्वार्टर फाइनल में
गिमचियोन (कोरिया) , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (16:46 IST)
FILE
गिमचियोन (कोरिया)। युवा सनसनी पीवी सिंधु और उभरते शटलर आरएमवी गुरुसाईदत्त ने गुरुवार को यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल के मुकाबले में 3 गेम में चुनौतीपूर्ण जीत दर्ज करते हुए 2,00,000 डॉलर इनामी राशि की एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

दुनिया की 10वें नंबर की सिंधु ने जापान की हिरोसे एरिको से अपनी शिकस्त का बदला चुकते करते हुए 1 घंटे 13 मिनट में 14-21, 21-13, 21-18 से जीत दर्ज की। वह बीते समय में इस जापानी खिलाड़ी से तीन बार हार चुकी है जिसमें पिछले साल एशियाई बैडमिंटन का चरण भी शामिल है।

इस 18 वर्षीय भारतीय का सामना थाईलैंड के बुसानान ओंगबुमरुंगपन से होगा, जो दुनिया की 18वीं रैंकिंग की खिलाड़ी है। बुसानाना ओंगबुमरुंगपन ने एक अन्य मैच में तीसरी वरीय कोरियाई बाई यिओन जु पर 22-24, 21-19, 21-15 से उलटफेर भरी जीत दर्ज की।

मलेशियाई और मकाऊ ओपन खिताब के अलावा पिछले साल विश्व चैंपियनशिप का कांस्य पदक जीत चुकी सिंधु का बुसानान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 2-0 का है। इस भारतीय ने थाईलैंड की खिलाड़ी को 2013 ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में पराजित किया था।

पुरुष एकल में विश्व रैंकिंग में 38वें स्थान पर काबिज गुरुसाईदत्त ने शुरुआती गेम गंवाने के बाद चीनी ताइपे के वांग जु वेई को 17-21 , 21-13 , 21-19 से शिकस्त दी। अब इस भारतीय खिलाड़ी का सामना कल चीनी क्वालीफायर लियु काई से होगा।

भारतीय शीर्ष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप हालांकि 1 घंटे तक चले मुकाबले में चीनी ताइपे के सु जेन हाओ से हार गए।

महिला युगल स्पर्धा में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदकधारी अश्विनी पोनप्पा और ज्वाला गुट्टा ने थाईलैंड की आरुनकेंसोर्न दुआंगंगोंग और वोराविचितचाईकुल कुंचाला की तीसरी वरीय जोड़ी को 21-11, 21-18 से शिकस्त दी।

अब 2011 विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदकधारी जोड़ी का सामना मलेशिया की एंसेली अमेलिया एलिसिया और सूंग फिए चो से होगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi