Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुब्रतो कप में यूरोपीय टीमें भी शामिल

हमें फॉलो करें सुब्रतो कप में यूरोपीय टीमें भी शामिल
नई दिल्ली , गुरुवार, 30 अगस्त 2012 (16:29 IST)
FILE
तीन सितंबर से शुरू होने वाले प्रतिष्ठित अंतर स्कूल अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट सुब्रतो कप 2012 में अब यूरोपीय टीमें यूक्रेन और ब्रिटेन भी हिस्सा लेंगी, जिसमें पहली बार इस साल राष्ट्रीय स्तर की अंडर 17 बालिका स्पर्धा भी आयोजित की जाएगी।

सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी और भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित इस सबसे पुराने स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट को इस साल कारपोरेट जगत का भी सहयोग मिला है और इस बार 28.30 लाख रूपए की कुल ईनामी राशि टूर्नामेंट में दी जाएगी।

टूर्नामेंट में मेजबान देश के अलावा नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ब्रिटेन और यूक्रेन की 78 विभिन्न टीमें भाग लेंगी, जबकि अफगानिस्तान की अंडर 17 बालिका टीम भी पहली बार इसमें शिरकत करेगी।

वर्ष 1960 में शुरू हुए सुब्रतो कप के इस 53वें चरण में जूनियर बालक वर्ग, सब जूनियर बालक वर्ग और अंडर 17 बालिका वर्ग में 125 मैच खेले जाएंगे, जिसमें ब्रिटेन की कार्डिनल हीनन कालेज और यूक्रेन की एफसी डायनमो कीव टीम अपना हुनर दिखाएंगी।

उन्नतीस दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट के मैच अम्बेडकर स्टेडियम, विभिन्न स्कूलों के स्टेडियम, रेस कोर्स के मैदान पर आयोजित किए जाएंगे, जबकि कुछ मैच (छह मैच) जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में भी होंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi