Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1993 से नहीं हुई है साई में कोचों की भर्ती

हमें फॉलो करें 1993 से नहीं हुई है साई में कोचों की भर्ती
नई दिल्ली , सोमवार, 5 अगस्त 2013 (20:48 IST)
FILE
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोमवार को माना कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) और खेल स्टेडियमों में प्रशिक्षकों की कमी है और 1993 से कोचों की भर्ती नहीं हुई है।

खेल राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह ने लोकसभा में कहा कि विभिन्न खेल विधाओं में कोचों की कमी का मुख्य कारण साई में 1993 से कोचों की भर्ती नहीं होना है।

सिंह ने बताया कि इस कमी को दूर करने के लिए कोचों को अनुबंध पर नियुक्त किया गया है और आज की तारीख में ऐसे 135 कोच विभिन्न खेल विधाओं में साई में कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि साई में कोचों की कमी को दूर करने के लिए चरणबद्ध तरीके से नियमित कोचों की भर्ती की योजना बनाई गई है और उसी के अनुसार तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, साइक्लिंग, तलवारबाजी, हॉकी, जिम्नास्टिक, जूडो, कयाकिंग और कनोइंग, निशानेबाजी, तैराकी, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन तथा कुश्ती विधाओं में 200 कोचों की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया पहले ही आरंभ कर दी गई है तथा चयन की सारी प्रक्रिया सितंबर 2013 तक पूरी होने की उम्मीद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi