Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

रवे-मैदे के मीठे पेठे

हमें फॉलो करें रवे-मैदे के मीठे पेठे
सामग्री :
1 कप रवा और 4 कप मैदा छना हुआ, 1 कटोरी घी मोयन के लिए, 1/2 चम्मच बेकिंग पावडर, 2 कटोरी शक्कर, इलायची पावडर, तलने के लिए घी अलग से, पाव कटोरी मेवे की कतरन।

विधि :
रवे-मैदे में बेकिंग पावडर मिला लें और गरम घी का मोयन देकर गुनगुने पानी से कड़ा आटा गूंथ लें। अब बड़ी-बड़ी लोई बनाकर मोटी रोटी बेल लें। मोटी व लंबी-लंबी स्ट्रिप काट लें। पूरे मैदे की स्ट्रिप बनने के बाद कपड़े पर एकाध घंटा फैला दें।

अब एक कड़ाही में घी गरम करके धीमी आंच पर सारे पेठे तल लें। ध्यान रहे कि पेठों का रंग ज्यादा न बदलें। सारे पेठे तलने के बाद एक बर्तन में शक्कर में आधा कप पानी डालकर बूरे की चाशनी तैयार करके उसमें इलायची डाल दें।

पेठे ठंडे होने के बाद कड़छी की सहायता से उन पर चाशनी ‍बिखेरती जाएं, ऊपर से मेवे की कतरन ‍बुरका कर उन्हें पलटे की सहायता से धीमे-धीमे ऊपर-नीचे करती रहे। सारे पेठों पर चाशनी चढ़ने के बाद उन्हें ठंडा करके एयर टाइट डिब्बे में भर दें। मिठासभरे पेठे पेश करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi