Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चुनौतियाँ हैं, पर हम फिर शीर्ष पर पहुँचेंगे : स्टार

हमें फॉलो करें चुनौतियाँ हैं, पर हम फिर शीर्ष पर पहुँचेंगे : स्टार
कलर्स और एनडीटीवी इमेजिन जैसे नए चैनलों से मिल रही चुनौती से अविचलित स्टार इंडिया ने आज कहा कि प्रतिस्पर्धा जरूर है, लेकिन हम अपना शीर्ष स्थान फिर से प्राप्त कर लेंगे।

स्टार इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी उदय शंकर ने कहा, ‘‘हमें अपदस्थ नहीं किया गया है। हमें हिंदी खंड में कुछ चैनलों से चुनौती जरूर मिल रही है। लेकिन हमें पता है कि हम वापसी करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि स्टार प्लस अभी मजबूती से टिका हुआ है। उन्होंने इस बात से असहमति जताई कि नए चैनलों ने उनके मनोरंजन चैनलों की बादशाहत को खत्म कर दिया है।

शंकर ने कहा, ‘‘स्टार प्लस (मनोरंजन चैनल के रूप में) पिछले नौ साल से नंबर एक की कुर्सी पर था। कुछ सप्ताह इसमें कुछ बदलाव होता है, तो उससे चीजें नहीं बदल जाती।’’ उन्होंने स्वीकार किया कि हिंदी सामान्य मनोरंजन चैनल खंड बेहद प्रतिस्पर्धी हो गया है। लेकिन साथ में यह भी कहा कि नंबर एक की कुर्सी से बेदखल होने के बाद भी स्टार प्लस दौड़ में निरंतर बना हुआ है।

शंकर ने चैनल के नए धारावाहिकों और नई योजनाओं के बारे में कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कहा कि चैनल जल्दी ही आध्यात्म और श्रद्धा पर आधारित एक कार्यक्रम शुरू करेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi