Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जूही परमार ने जीता बिग बॉस 5

हमें फॉलो करें जूही परमार ने जीता बिग बॉस 5
मप्र के उज्जैन में जन्मीं 31 साल की जूही परमार ने शनिवार की रात तमाम आशंकाओं और अपेक्षाओं को दरकिनार करते हुए बिग बॉस के पांचवें सीजन का खिताब जीतकर एक करोड़ रुपए की नकद इनामी राशि अपनी झोली में डाल ली।

GS
मप्र के उज्जैन में जन्मीं 31 साल की जूही परमार ने शनिवार की रात तमाम आशंकाओं और अपेक्षाओं को दरकिनार करते हुए बिग बॉस के पांचवें सीजन का खिताब जीतकर एक करोड़ रुपए की नकद इनामी राशि अपनी झोली में डाल ली।

जूही ने जीत के बाद कहा कि मेरी खुशी थमने का नाम नहीं ले रही है। शो जीतना तो दूर, मैंने कभी फिनाले तक पहुंचने की भी आशा नहीं की थी। मुझे लगा कि मैं इस शो के केंद्र में नहीं रही और मैं लंबे समय तक नहीं टिक पाउंगी क्योंकि मैंने झगड़ा या इस प्रकार की अन्य बातें नहीं की।

मुंबई के सट्टा बाजार में सबसे फेवरिट विनर महक चहल को समझा जा रहा था, वे दूसरे स्थान पर रहीं। 14 दिसंबर 1980 को उज्जैन में जन्मीं जूही परमार की शुरुआती परवरिश जयपुर में हुई। उनके माता-पिता हेमलता व देवेंद्र परमार खास तौर से शो का फाइनल देखने पहुंचे थे। उनके पति सचिन श्रॉफ के अलावा उनकी सास भी अपनी बहू की इस खुशी में शामिल होने मंच तक पहुंच गईं।

इस बार पांच फाइनलिस्ट अंतिम दौर तक पहुंचे। जिनमें दो लड़कियां और तीन लड़के थे। आकाशदीप सहगल उर्फ स्काय, सिद्धार्थ भारद्वाज, अमर उपाध्याय, जूही परमार और महक चहल में से किसी एक को ही विजेता बनना था, जूही ने यह खिताब अपने नाम कर लिया।

जूही परमार एकमात्र ऐसी प्रतियोगी हैं जो पहले दिन से अब तक टिकी हुई हैं। उनके बाकी प्रतिद्वंद्वी वाइल्ड कार्ड के जरिये या शो के बीच से आए हैं। अब तक बिग बॉस जीतने वालों की लिस्ट को देखा जाए तो पता चलता है कि लोग बड़बोले या विवादस्पद व्यक्ति को पसंद नहीं करते हैं। इस लिहाज से जूही परमार सबसे सशक्त दावेदार थीं।

सलमान की खास महक चहल को रनर अप बनकर ही संतोष करना पड़ा है। माना जा रहा था कि सलमान की वजह से ही महक की फिर शो में एंट्री हुई है, हालांकि महक को दोबारा बिग बॉस में भेजने के लिए लोगों ने ही वोट दिए। (एजेंसियां)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi