Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेट पर पंजाब की यादें हुई ताजा

हमें फॉलो करें सेट पर पंजाब की यादें हुई ताजा
PR
दीप्ती प्रोडक्शन के धारावाहिक 'मोहे रंग दे' ने हाल ही में अपने 100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इस खुशी को सेट पर 90 के दशक की स्टाइल में सेलीब्रेट किया गया। इस अवसर पर बहुत मौज-मस्ती की गई तथा केक काटकर खुशी मनाई गई। सेट पर बैलगाड़ी और घोड़ों का भी इंतजाम किया गया था।

धारावाहिक के प्रमुख कलाकार राजबीर और क्रांति ने एक साथ घुड़सवारी की। ये दोनों कलाकार पंजाबी हैं। पंजाबी थीम पर दी गई यह पार्टी उनके लिए बहुत अच्छी रही, परंतु उन्हें इस अवसर पर पंजाब में रह रहे अपने घरवालों की याद भी बहुत आई।

क्रांति ने पंजाबी कुडी की स्टाइल में इस मौके का भरपूर लुत्फ उठाया। क्रांति ने अपनी पूरी टीम के लिए पंजाब स्थित अपने घर से 'पीन्नी' (पंजाबी मिठाई) मँगाई थी। क्रांति ने कहा कि वह इस सीरियल में काम करके बहुत खुश है और चाहती है कि टेलीविजन के माध्यम से पंजाबी कल्चर को पूरे देश में जाना जाए।

'मोहे रंग दे' कहानी है दो विपरीत विचारधाराओं को मानने वाले ‘क्रांति’ और ‘राजबीर’ की। ये दोनों जिंदगी के एक मोड़ पर मिल जाते हैं। राजबीर अपने प्यार क्रांति के लिए अपनी पूरी जिंदगी को बदल देता है और क्रांति को भी अंतत: अपना परिवार मिल जाता है।

रात 9:30 बजे स्टार प्लस पर दिखाए जाने वाले इस धारावाहिक में क्रांति का किरदार प्रबलीन संधु और राजबीर का किरदार गावी चेहल ने निभाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi