Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुलाबों से गुलजार मुगल गार्डन

आम जनता के लिए खुला मुगल गार्डन

हमें फॉलो करें गुलाबों से गुलजार मुगल गार्डन
NDND
राष्ट्रपति भवन में स्थित मुगल गार्डन में इस वर्ष मुख्य आकर्षण नीले रंग के फ्रेंटेशिया और गहरे लाल रंग के अमेलिया समेत गुलाब की 125 किस्में होंगी, जिससे इस पुष्प वाटिका की खूबसूरती में चार चाँद लग गए हैं।

सर एडविन लुटियंस द्वारा डिजाइन एवं करीब 15 एक़ड़ में फैले मुगल गार्डन में इस बार एडोरा, मृणालिनी, ताजमहल, मॉडर्न आर्ट, ओकलाहोमा (ब्लैक), जॉन एफ. कैनेडी, वर्गो मिस्टर लिंकन और फोलकर सहित 125 प्रकार के गुलाब मुख्य आकर्षण होंगे। लांग गार्डन में भी गुलाब की अच्छी किस्में लगाई गई हैं। इनमें मुख्य रूप से क्रिश्चियन डियोर, क्वीन एलिजाबेथ, आइसबर्ग, पासाडेना, मांटिजुमा, समर स्नो और सेंचुरी टू शामिल हैं।

ट्यूलिप नहीं दिखेगा :-
राष्ट्रपति के मुख्य सचिव डॉ. क्रिस्टी एल. फर्नांडीस के अनुसार फ्रेंटेशिया और अमेलिया जैसे गुलाब पहली बार मुगल गार्डन में नजर आएँगे। हालाँकि इस बार सर्दियाँ छोटी होने के कारण ट्यूलिप के दीदार नहीं हो सकेंगे। मुगल गार्डन में विदेशी पर्यटकों के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से आए पर्यटकों को ट्यूलिप देखने को भले न मिले, उन्हें वायला, डहेलिया, फ्लॉक्स, पॉपीज, लॉर्क्सपुर जैसे 50 तरह के रंग-बिरंगे मौसमी फूल देखने को अवश्य मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि 15 एकड़ के मुगल गार्डन की देखभाल 177 माली करते हैं।

पाँच और गार्डन :-
पिछले वर्ष रिकॉर्ड 5 लाख 78 हजार लोगों ने मुगल गार्डन के मनोहारी दृश्य का अवलोकन किया था। राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन के अलावा आध्यात्मिक गार्डन, हर्बल गार्डन, म्यूजिकल गार्डन, नक्षत्र गार्डन और जैव विविधता गार्डन भी हैं, इन्हें 7 फरवरी से 15 मार्च तक आम जनता देख सकेगी। इसका समय प्रातः दस बजे से शाम पाँच बजे तक है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi