Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमा भारती : सरयू में डूब मरूंगी, पर....

हमें फॉलो करें उमा भारती : सरयू में डूब मरूंगी, पर....
गोंडा , बुधवार, 8 फ़रवरी 2012 (00:34 IST)
FILE
भाजपा की तेजतर्रार नेता उमा भारती ने सोमवार को कहा कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में अगर उनकी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला तो वह सपा अथवा बसपा से समझौता करने के बजाय सरयू में डूब मरना पसंद करेंगी।

उमा ने पार्टी प्रत्याशी महेश नारायण तिवारी के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि भाजपा को राज्य विधानसभा के आगामी चुनाव में बहुमत मिलेगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो सरकार गठन के लिए सपा या बसपा से समझौता करने के बजाय वह सरयू में डूब मरना पसंद करेंगी।

पैर में चोट के कारण व्हील चेयर पर लाई गईं उमा ने कहा कि सपा एक मतलब परस्त पार्टी है और उसके मुखिया मुलायमसिंह यादव किसी के हितैषी नहीं हो सकते।

उन्होंने आरोप लगाया कि सपा ने बसपा विधायक डीपी यादव को पार्टी में शामिल करने से इसलिए रोका गया ताकि जनता में यह संदेश जाए कि सपा ने अब अपराधियों से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। असलियत यह है कि यादव जैसे लाखों ‘अपराधी’ सपा में मौजूद हैं और अगर उन्हें पार्टी से निकालने की शुरुआत हुई तो फिर पार्टी में कोई नहीं बचेगा।

भाजपा नेता ने बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद को दलितों का मसीहा कहने वाली बसपा अध्यक्ष और प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में दलितों का ही सबसे ज्यादा शोषण हुआ है।

उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस पार्टी के महासचिव राहुल गांधी कहते हैं कि मायावती का हाथी पैसा खाता है, लेकिन सवाल यह है कि आखिर उसे नोट खिलाता कौन है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi