Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नए मकान के लिए जरूरी वास्तु टिप्स

आपका मकान बन रहा है तो इसे अवश्य पढ़ें

हमें फॉलो करें नए मकान के लिए जरूरी वास्तु टिप्स
* यदि आपका प्लॉंट वर्गाकार है, तब उसमें आगे की जगह छोड़ते हुए पीछे की तरफ मकान बनाना चाहिए।

* यदि आपका प्लॉंट आयताकार है, तब उसमें मकान आगे ही बनाना चाहिए।

* यदि आपका टेपरिंग प्लॉंट है, तब भी उसमें आयताकार प्लॉंट की तरह ही मकान बनाएं तथा बिलकुल पीछे दोनों कोनों पर एक-एक तेज लाइट लगाएं। यदि आपके मकान के पीछे पहाड़ी, बड़ा पेड़, बड़ी इमारत आदि है तो उत्तम। यह आपको सुरक्षा प्रदान करती है।

* मुख्य दरवाजे की तरफ सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए।

* गृह निर्माण में तीन महत्वपूर्ण कदम- * कार्य प्रारंभ। * मुख्य दरवाजे की स्थापना। * गृह प्रवेश।

अगले पेज पर : क्यों लगाएं खिड़कियों पर क्रिस्टल


शुभता के लिए खिड़कियों पर क्रिस्टल लटकाएं- खिड़कियों पर क्रिस्टल लटकाने से सकारात्मक ऊर्जा संचार होता है। जब सूर्य की रोशनी इन पर पड़ती है तो इंद्रधनुष-सी आकृति पैदा होती है, जो घर की समृद्धि लेकर आती है।

webdunia
FILE


अगले पेज पर : धन के लिए कहां लगाएं आईना

लॉकर के सामने आईना लगाएं- लॉकर के सामने ऐसा आईना लगाएं जिसमें लॉकर का प्रतिबिंब नजर आए। सांकेतिक रूप से यह धन को दुगना करता है।

webdunia
FILE


अगले पेज पर : ड्रॉइंग रूम की दिशा क्या हो


ड्रॉइंग रूम की दिशा- आपका ड्रॉइंग रूम सदैव उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। साथ ही फर्नीचर दक्षिणी और पश्चिमी दीवार के साथ लगाकर रखें।

webdunia
FILE


इसका यह अर्थ हुआ कि आप उत्तर और पूर्व की दिशा की ओर मुंह कर बैठेंगे, जो स्वस्‍थ दिमाग के लिए काफी कारगर है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi