Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एम्स में पढ़ाई इसी साल से

हमें फॉलो करें एम्स में पढ़ाई इसी साल से
रायपुर , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (12:45 IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पीके प्रधान ने टाटीबंध में बन रहे एम्स का निरीक्षण किया। निर्माण की गति समीक्षा के बाद उन्होंने कहा कि इस साल से एम्स में पढ़ाई शुरू हो जाएंगी। कॉलेज निर्माण का कार्य अंतिम चरणों में है। उनके साथ चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ. सुबीर मुखर्जी भी थे।


राजधानी के टाटीबंध स्थित पुराने टीबी अस्पताल परिसर में 64 एकड़ जमीन पर एम्स का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्यों के निरीक्षण के बाद श्री प्रधान ने मीडिया से चर्चा में बताया कि अस्पताल निर्माण 40 से 50 फीसदी पूरा हो गया है। इसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा । इसी तरह कॉलेज का निर्माण लगभग अंतिम चरणों में है। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल एम्स में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। एम्स में सभी तरह की गंभीर बीमारियों के इलाज की सुपर स्पेशलिटी सुविधा उपलब्ध रहेगी। अस्पताल के भीतरी हिस्से का डेकोरेशन महानगरों के पांच सितारा होटलों जैसा होगा। एम्म में एमबीबीएस की 100 सीटें होंगी। वार्डों की डिजाइन सामान्य अस्पतालों से अलग होगी। एम्स के चालू होने के बाद प्रदेश से प्रतिवर्ष 400 डॉक्टर तैयार होंगे। छत्तीसगढ़ एम्स पूर्वोत्तर भारत का पहला अस्पताल होगा, जिसमें हेलीपेड होगा। इमरजेंसी में मरीजों को हेलीकाप्टर से सीधे अस्पताल लाया जाएगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi