Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एड्स से बचा रहता है योग साधक

हमें फॉलो करें एड्स से बचा रहता है योग साधक
आलीराजपुर , शुक्रवार, 2 दिसंबर 2011 (11:23 IST)
विश्व एड्स दिवस पर जिला पतंजति योग समिति ने कार्यक्रम आयोजित किए। फतेह क्लब शाखा के अध्यक्ष निरंजन मेहता ने बताया कि एड्स मुख्यतः अनैतिक, असुरक्षित संबंधों से फैलता है। योग का प्रथम असर ही मानसिक सुधार है। योग व्यक्ति की मानसिकता को सुधारकर पूर्णतः नैतिक बना देता है। योग साधक को शांति प्रदान कर संतुष्टि की ओर ले जाता है और व्यक्ति अनैतिकता, असुरक्षा व मोहजाल से मुक्त रहकर एड्सग्रस्त होने से बचा रहता है। समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. कन्हैयालाल गुप्ता ने इस रोग के फैलने के कारण समझाए। राज्य प्रभारी पतंजलि योग मप्र के विवेक उपाध्याय, रमेशचंद्र छीपा रतलाम, भगवान नामदेव, कैलाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, सुशील जैन, राकेश राठौड़, सुनीता मेहता, शोभा भावसार, शालिनी आदि ने विचार रखे। दशहरा मैदान की योग शाखा ने कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात एड्स की रोकथाम, एड्स होने के कारण व रोग परिचय पर जनजागृति लाने हेतु जनसंपर्क किया। कार्यक्रम में अरुण गेहलोद, पर्वतसिंह राठौर आदि ने भाग लिया।-निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi