Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट में दिया धरना

हमें फॉलो करें आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्टोरेट में दिया धरना
बड़वानी , शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2011 (23:50 IST)
भारतीय जनता मजदूर संघ के तत्वावधान में जिले की आँगनवाड़ी कार्यकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को कलेक्टोरेट पहुँची और धरने पर बैठ गईं। मजदूर संघ के प्रमुख हीरालाल पाटीदार, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता मेहमूदा आपा, धनकौन तवर, मंगलाबाई ने बताया कि जिले में 700 आँगनवाड़ी कार्यकर्ता और 700 सहायिकाएँ अपनी सेवाएँ देती हैं। इनकी कई समस्याएँ है, जिनका निराकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को वेतन और मकान किराया समय पर घोषित दर से प्रतिमाह दिया जाए। आँगनवाड़ी में छोटे बच्चों के साथ उनके भाई-बहनों के आने पर भोजन एवं पोषण आहार देने पर रोक नहीं लगे। शासन द्वारा घोषित नया वेतन तुरंत एरियर सहित एकमुश्त दिया जाए। स्थानांतरित कर्मचारियों को आज ही रिलीव करें। पाटी परियोजना से प्रभारी अधिकारी को तुरंत स्थानांतरित करें। आँगनवाड़ी में स्कूल के समान छुट्टियाँ दी जाएँ। परियोजन की मीटिंग का समय निर्धारित हो। पंचनामे का समय निर्धारित हो।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi