Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जियारत के लिए उमड़ी भीड़

हमें फॉलो करें जियारत के लिए उमड़ी भीड़
बड़वानी , गुरुवार, 8 दिसंबर 2011 (01:27 IST)
हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाला रंज ओ गम का त्योहार मोहर्रम बड़वानी में श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया। मंगलवार की रात्रि छोटे-बड़े 50 ताजिए निकाले गए। बुधवार सुबह नर्मदा तट राजघाट पर विसर्जन किया गया। रात्रि में ताजियों को निहारने और जियारत करने वालों की भारी भीड़ बाजार में उमड़ी। पुलिस एवं जिला प्रशासन की ओर से भी अच्छा इंतजाम किया गया।


मंगलवार रात्रि 8 बजे के बाद से ही शहर के चाँदशाह मोहल्ला, पालाबाजार, नीमपुरा, पानवाड़ी, भारूड़पुरा से मुस्लिम समाज के लोग ताजियों को कंधे पर रखकर ढोल-ताशों के साथ बाजार में लाए। वहाँ अपने-अपने अखाड़े घुमाकर निर्धारित स्थानों पर रखा गया। नगर के झंडा चौक, एमजी रोड, रणजीत चौक में पुराना बस स्टैंड पर रखे अद्भुत छटाओं और कलात्मकता से लबरेज ताजियों पर विद्युत सज्जा भी की गई थी, जो जनसमुदाय के लिए आकर्षण का केंद्र रही।


3 से 22 फुट तक ऊँचाई

3 फुट से लेकर 22 फुट ऊँचाई तक के ताजिए बनाए गए थे, जिन्हें देखने के लिए नगर के अलावा कुक्षी, मनावर, पाटी, सिलावद, अंजड़, राजपुर, खरगोन, सेंधवा तक के लोग आए। जियारत हेतु आए लोगों को मुस्लिम जमात द्वारा चाय वितरित की गई।


प्रशासनिक मुस्तैदी

मोहर्रम के दौरान रात्रि में कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस और जिला प्रशासन मुस्तैद रहा। एसडीएम मीना मिश्रा, तहसीलदार बीएस भीलाला, पुलिस अधीक्षक आरएस मीणा, एडीशनल एसपी सुंदरसिंह कनेश, नपा अधिकारी केएस डोडवे, एसडीओपी बीएस अहिरवाल, थाना प्रभारी बीके छारी रातभर भ्रमण करते रहे। वाहनों की पार्किंग वास्कले गैस एजेंसी के सामने करवाई गई। नपा ने पेयजल हेतु टैंकर की व्यवस्था की तो बिजली विभाग द्वारा ताजिएदारों को अस्थायी कनेक्शन दिए गए।


कुंड में विसर्जन

मोहर्रम की 11 तारीख (7 दिसंबर) को सुबह 7 बजे के बाद चल समारोह के रूप में ताजिए निकले, जिन्हें विजर्सन हेतु नर्मदा तट राजघाट लाया गया। वहाँ नदी किनारे बनाए गए कुंड में ताजियों का विसर्जन किया गया। राजघाट में भी पुलिस की व्यवस्था थी।


सिलावद में मजलिस

ग्राम सिलावद में मोहर्रम के दस दिन तक मजलिस का कार्यक्रम इमामबाड़े के सामने किया गया। इसमें आलिम मुजीबुर्रमान सा. ने कर्बला के बारे में लोगों को बताया। मोहर्रम के अंतिम दिन स्थानीय झंडा चौक में रात्रि में ताजिए एकत्रित हुए, जिन्हें रातभर लोगों की भीड़ ने निहारा। सिलावद थाना प्रभारी संजय रावत के निर्देशन में पुलिस जवान मुस्तैदी से अपने कार्य पर डटे रहे। जिला प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार राजेश पाटीदार भी भ्रमण करते रहे। बुधवार सुबह हिन्दू-मुस्लिम एकता कमेटी द्वारा ताजिया बनाने वालों को पुरस्कृत किया गया। अंत में गोई नदी में ताजियों का विसर्जन किया गया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi