Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ठीकरी का सौंदर्यीकरण सपना ही रह गया

हमें फॉलो करें ठीकरी का सौंदर्यीकरण सपना ही रह गया
बड़वानी , गुरुवार, 8 सितम्बर 2011 (22:55 IST)
पूर्व कलेक्टर संतोष मिश्र ने ठीकरी नगर के सौंदर्यीकरण के लिए जो सपना दिखाया था, वह हकीकत में तब्दील नहीं हुआ। अतिक्रमण विरोधी मुहिम छेड़ने के बाद नगर को सुव्यवस्थित कर बस स्टैंड, यात्री प्रतिक्षालय, सुलभ कॉम्प्लेक्स, एसईड्ब्ल्यू कंपनी द्वारा ठीकरी के पुराने एबी रोड को रिपेयर कराने की बात कही गई थी। संतोष मिश्र क ा तबादला इंदौर होने के बाद आगे की कार्रवाई ठंडे बस्ते मे पड़ी नजर आ रही है। आरईएस के एसडीओ श्री भालसे ने बताया की प्रोजेक्ट में बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, सुलभ कॉम्प्लेक्स और पेवर्स निर्माण जैसे कार्यों को शामिल किया गया है। इसमें केवल पेवर्स के लिए 18 लाख 13 हजार की राशि स्वीकृ त हुई है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया की अतिक्रमण हटाने पर खाली जगह के अनुसार निर्माण स्थान सेट किए गए हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi