Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मोटरें जब्त करने में मनमानी

हमें फॉलो करें मोटरें जब्त करने में मनमानी
बड़वानी , शुक्रवार, 16 दिसंबर 2011 (19:12 IST)
विद्युत वितरण कंपनी सेंधवा बिलों की वसूली में लगी है। लेकिन बुधवार को बड़ी संख्या में सेंधवा विद्युत वितरण कार्यालय पहुँचे किसानों ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से उनकी मोटरें जब्त की जा रही हैं।


जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन्द्र गाड़वे के साथ बड़ी संख्या में कृषक विद्युत वितरण कार्यालय पहुँचे। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम शिवनिया के कृषक आबदा के काका सियाराम पर 15 हजार 66 रुपए बील का बकाया है, लेकिन विद्युतकर्मी आबदा की मोटर जब्त कर लाए। जबकि उसके काका और उसके परिवार अलग-अलग रहते हैं। इससे आबदा खेत में पानी नहीं दे पा रहा है और उसकी फसल सूख रही है। ग्राम रामकुला के सरपंच बारका व कामोद के सरपंच ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग ने किसानों की 100 से अधिक मोटरें जब्त कर ली है, जिससे फसलें सूख रही हैं।


विद्युत वितरण कंपनी के एई महेश जोग ने कहा कि सभी कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है। क्षेत्र में बकाया राशि की वसूली के तहत मोटरे जब्त की गई हैं। बिलों का भुगतान करने पर मोटरें वापस दे दी जाएँगी। उन्होंने कृषक आबदा का आवेदन लेकर उसकी जब्त मोटर उसे वापस कर दी। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi