Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अग्रवाल कमेटी की रिपोर्ट पर रायशुमारी शुरू

हमें फॉलो करें अग्रवाल कमेटी की रिपोर्ट पर रायशुमारी शुरू
भोपाल , बुधवार, 22 फ़रवरी 2012 (08:01 IST)
कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने के लिए अग्रवाल वेतन समिति की रिपोर्ट पर कर्मचारी वर्ग और सरकार के बीच अभी कई गतिरोध उभरने के आसार हैं।


सरकार ने मंगलवार को सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री कन्हैयालाल अग्रवाल की अगुवाई में इस रिपोर्ट पर अमल की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए कर्मचारी संगठनों की बैठक बुलाई। इसमें प्रमुख रूप से वेतन विसंगतियाँ दूर करने पर ही चर्चा हुई। जानकारी के अनुसार कर्मचारी प्रतिनिधियों ने कर्मचारी हित से जुड़े नए सुझाव भी प्रस्तुत किए। लेकिन कई मुद्दों पर रिपोर्ट की अनुशंसाओं से उनकी राय मेल नहीं खा रही थी। इसमें छुट्टियों में कटौती का मामला भी शामिल था। इस दौरान साप्रवि राज्यमंत्री ने सभी सिफारिशों पर कर्मचारी नेताओं की राय पूछी। इसमें हां और न पर जोर दिया गया। अब दूसरे दौर की बैठक 15 मार्च के बाद बुलाई जाएगी। इन सिफारिशों पर फिलहाल एक अप्रैल से अमल की संभावना नहीं नजर आ रही। श्री अग्रवाल ने कहा कि बैठक में उपयोगी सुझाव मिले हैं । इनसे मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया जाएगा,इसके बाद भी अंतिम निर्णय होगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi