Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नेमावर में ग्रामीण बाजार बनेगा

हमें फॉलो करें नेमावर में ग्रामीण बाजार बनेगा
देवास , सोमवार, 28 नवंबर 2011 (01:11 IST)
जिले के प्रसिद्ध तीर्थ नेमावर में शासन की मंशानुसार ग्रामीण बाजार निर्माण प्रारंभ कर दिया गया है। इसके तहत प्रथम चरण में रविवार को प्रशासन ने चयनित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण जेसीबी की सहायता से हटाए।


ज्ञातव्य है कि जून माह में ही अतिक्रमणकारियों को उक्त भूमि खाली करने के नोटिस दे दिए थे, लेकिन इतने समय बाद भी वे यथावत जमे हुए थे। इस कारण प्रशासन को रविवार को जेसीबी का सहारा लेकर सख्ती दिखाना पड़ी। इस बाजार की लागत 15 लाख रुपए बताई गई है। इसके तहत 12.350 मीटर के 5 ओटले, स्टोर रूम, महिला-पुरुष शौचालय, मवेशी के पानी के लिए होदी निर्माण के साथ अन्य कई सुविधाएँ होंगी। इस हेतु 1.70 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। विधायक बृजमोहन धूत की पहल पर तत्कालीन कलेक्टर पुष्पलता सिंह ने इस निर्माण में रुचि ली थी और वर्तमान कलेक्टर मुकेश गुप्ता के निर्देशन में कार्य प्रारंभ करवाया जा रहा है।-निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi