Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय खेलों के प्रति उत्साहित रहें ग्रामीण युवा

हमें फॉलो करें भारतीय खेलों के प्रति उत्साहित रहें ग्रामीण युवा
धार , बुधवार, 29 फ़रवरी 2012 (01:19 IST)
विदेशी खेलों की अपेक्षा भारतीय खेल दुनिया में सराहे जाते हैं। ग्रामीण युवाओं को भारतीय खेलों के प्रति उत्साहित रहना चाहिए। हमें खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए, जिससे हमारे स्वभाव पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा।


यह बात हाईस्कूल तोरनोद के प्राचार्य डॉ. किरण गौतम ने यहाँ कही। वे युवा केंद्र संगठन मुख्यालय के निर्देशानुसार तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय अंतर युवा मंडल खेल स्पर्धा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। नेहरू युवा केंद्र धार एवं मानव विकास संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने पुरस्कार वितरण करते हुए विजेता टीमों को बधाई देते हुए खेल में और आर्थिक सुधार लाने के लिए कहा। वहीं पराजित टीमों को भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने पर बल दिया। प्रथम दिवस स्पर्धा का शुभारंभ जिला खेल अधिकारी हेमंत सुबीर, खेल प्रशिक्षक शमशेरसिंह यादव, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा समन्वयक सुनील पांडे, ग्राम पंचायत तोरनोद सरपंच माँगीलाल द्वारा फीता काटकर किया।


विकासखंड स्तरीय खेल स्पर्धा के तहत भारतीय खेल कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथेलेटिक्स, सायकलिंग, कुश्ती प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण युवा मंडलों ने भाग लिया।


जिला युवा समन्वयक श्री पांडे ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को सीधे भारतीय खेलों से जोड़ने की कड़ी के रूप में देशभर में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। विकासखंड स्तर पर ऐसी स्पर्धाओं के माध्यम से युवाओं को अवसर मिलें, ऐसे प्रयास किए जा रहे है। खेल अधिकारी श्री सुबीर ने खेल विधाओं के बारे में विस्तार से बताया। सुभाष डेविड, खेल प्रशिक्षक श्री यादव, श्री जैन, श्री मालवीय आदि ने भी अपने विचार रखे। स्पर्धा में दुर्गा वास्कले, ममता मुजाल्दे, सत्यनारायण मालवीय का विशेष सहयोग रहा। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi