Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना शुरू

हमें फॉलो करें अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना शुरू
इंदौर , मंगलवार, 3 अप्रैल 2012 (12:58 IST)
अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवा अब शासन की मदद से अपना रोजगार स्थापित कर सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी गई है। योजना के तहत स्वरोजगार स्थापना के लिए 10 लाख रुपए तक का ऋृण उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अंतर्गत इकाई लागत का 25 प्रतिशत अधिकतम ढ़ाई लाख रुपए तक का अनुदान रहेगा।


उक्त जानकारी कलेक्टोरेट में आयोजित जिला अल्पसंख्यक कल्याण समिति की बैठक में अधिकारियों द्वारा दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर नारायण पाटीदार, समिति के प्रभारी अधिकारी सुधीर तारे सहित अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य व संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि दिसंबर माह से प्रारंभ मुख्यमंत्रक्ष अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ कर दिया गया है। योजना के तहत 10 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य था इनके विरूद्ध 27 हितग्राहियों के प्रकरण प्राप्त हुए थे। इसके अलावा बैठक में शासकीय स्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति करने, मदरसों को दिए जाने वाले अनुदान की जाँच करने की मांग उठी।


ऐसे कर सकते है आवेदन

अल्पसंख्यक वर्ग के वे युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपए से कम हो, आवेदन कर सकते है। पोलोग्राउण्ड स्थित जिला उद्योग केन्द्र पर संपर्क किया जा सकता है। पात्र पाए जाने पर प्रशासन द्वारा हितग्राही द्वारा स्थापित इकाई की लागत का 25 प्रतिशत राशि अधिकतम ढ़ाई लाख रुपए तक अनुदान दिया जाएगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi