Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूध के दाम में नहीं होगी वृद्धि

हमें फॉलो करें दूध के दाम में नहीं होगी वृद्धि
इंदौर , बुधवार, 29 फ़रवरी 2012 (12:38 IST)
उपभोक्ताओं पर दूध के बढ़े दामों की मार फिलहाल नहीं पड़ेगी। इंदौर दूध विक्रेता संघ ने मंगलवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया। मप्र दुग्ध व्यवसायी संघ और इंदौर पश्चिम क्षेत्र फुटकर दूध व्यापारी संघ ने भी दाम नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। फिलहाल शहर में दूध 30 से 31 रुपए प्रति लीटर के दामों पर बेचा जा रहा है। हर वर्ष फरवरी के आखिर में दूध के नए दाम खोले जाते हैं। 1 मार्च से ये दाम लागू होते हैं। दूध के व्यापार से जुड़े संगठन उत्पादन की मात्रा और लागत के लिहाज दामों के बारे में फैसला करते हैं। इंदौर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला के अनुसार अभी तेज गर्मी नहीं पड़ी है इसलिए दूध का प्रचुर उत्पादन हो रहा है। पशु आहार के दामों में भी बीते समय के मुकाबले गिरावट आ चुकी है। ऐसे में संघ की बैठक में राय बनी कि बिना वजह से दूध के बढ़े दामों का बोझ उपभोक्ताओं पर नहीं डाला जाना चाहिए। 31 मार्च तक दूध के मौजूदा दाम ही लागू रहेंगे। मार्च अंत में फिर बैठक कर प्राकृतिक व उत्पादन की स्थिति की समीक्षाकर दामों पर पुनर्विचार होगा। भारतीय किसान संघ के बैनर तले भी दुध उत्पादकों की बैठक हुई। बैठक में दूध के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर वृद्धि का प्रस्ताव तो आया लेकिन उसे मंजूर नहीं किया गया। दाम में परिवर्तन के फैसले के बिना बैठक समाप्त कर दी गई। संघ के प्रवक्ता जगदीश रावलिया के अनुसार फिलहाल दाम बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया गया है। संघ परिस्थितियों को देखते हुए आगे बैठक आयोजित करेगा।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi