Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जैन संतों के चातुर्मास की घोषणा

हमें फॉलो करें जैन संतों के चातुर्मास की घोषणा
खरगोन , बुधवार, 14 मार्च 2012 (01:17 IST)
श्रमण संघ के आचार्य उमेशमुनिजी 'अणु' ने मप्र के उन्हेल नगर में जैन धर्म के होली चातुर्मास पर विराजित होकर संत-सतियों के चातुर्मास की घोषणा उनके वरिष्ठ आज्ञानुवर्ती संत जितेंद्र मुनिजी ने की। गुरुदेवअस्वस्थता के कारण कार्यक्रम स्थल तक उपस्थित न हो सके। इस अवसर पर अनेक प्रांतों व मालवा-निमाड़ क्षेत्र से हजारों जैन-जैनेतर श्रद्धालु उपस्थित थे। गुरुदेव की अस्वस्थता को लेकर एक सप्ताह से उन्हेल में भक्तों की आवाजाही जारी हैं। धर्म-अराधना व प्रार्थनाओं का दौर जारी है। अभा स्थानक वासी श्वेतांबर जैन कॉन्फ्रेंस की मप्र शाखा के अध्यक्ष महेश डाकोलिया एवं बडवाह श्रीसंघ के अध्यक्ष सौभाग्यचंद सुराणा ने वर्ष 2012 की गुरुदेव द्वारा प्रमाणित सूची जारी की है। इसके अनुसार आचार्य उमेश मुनिजी का चातुर्मास जो इस वर्ष 5 माह का है, बदनावर में होगा। इसी प्रकार कानमुनिजी मनमाड़, महेंद्र मुनिजी संगमनेर, गुलाब मुनिजी गोधरा (गुजरात), प्रकाश मुनिजी उढाना सूरत गुजरात, चेतन मुनिजी गोरेगाँव (महाराष्ट्र), जितेन्द्र मुनिजी दाहोद, रमणीम कुँवरजी हैदारबाद, धमेंन्द्र मुनिजी इंदौर, राजेश मुनिजी शहादा, मुक्तिप्रभाजी पेटलावद, निखिल शैलजी रावटी, मधुबालाजी थांदला, प्रवीणाजी लासलगाँव, संयमप्रभाजी बड़वाह, शांताकुँवर नरडाना, सुशीलाजी खरगोन, प्रेममुनिजी घोटी (महाराष्ट्र) में वर्षावास करेंगे।-निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi