Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पर्यटकों की चहलपहल बढ़ी

हमें फॉलो करें पर्यटकों की चहलपहल बढ़ी
खरगोन , सोमवार, 2 जनवरी 2012 (00:49 IST)
पर्यटकों की चहल-पहल महेश्वर के मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में बनी रही। प्रातः काल से ही राजराजेश्वर मंदिर में श्रद्घालुओं का आना प्रारंभ हो गया। काशीविश्वनाथ मंदिर, अहिल्येश्वर मंदिर आदि में लोगों ने दर्शन किए। निमाड़ उत्सव की प्रतियोगिता के दौरान सजी हुई नौकाओं में सैलानियों ने नौका विहार का आनंद लिया। कुछ पर्यटकों ने किले की सुन्दरता में फोटो खिंचवाये तो कुछ ने फोटोग्राफी के शौक को पूरा किया। महेश्वरी साड़ियों की दुकानों पर भी महिला पर्यटकों की भीड़ विशेष रूप से बनी रही। वाहनों का जमावड़ा राजवाड़ा के बाहर प्रांगण में एवं कालिदास मैदान पर रहा। पार्किंग व्यवस्था को एसडीएम कैलाश बुंदेला ने व्यवस्थित करवाया। छोटे पांचवाड़ी नाग मंदिर (बाड़ी वाले बाबा) में कन्या भोज का आयोजन किया गया।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi