Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाइप फैक्टरी में भीषण आग

हमें फॉलो करें पाइप फैक्टरी में भीषण आग
मंदसौर , शुक्रवार, 6 अप्रैल 2012 (00:50 IST)
गुरुवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र में पाइप फैक्टरी में आग लग गई। प्लास्टिक दाने व अन्य ज्वलनशील सामग्री के कारण कुछ ही देर में आग का दायरा बढ़ गया। करीब 4 घंटे तक धधकती आग में लाखों रुपए के प्लास्टिक दाने, दो मशीने व तीन शेड जलकर खाक हो गए। आग पर काबू पाने में दो जिलों की 7 दमकलों के साथ के साथ अनेक टैंकर भी लगे। शाम तक फैक्टरी से मलबा हटाने का कार्य चलता रहा।


जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह लगभग 7.30 बजे औद्योगिक क्षेत्र में अनिल संचेती की लोकेंद्र पेपर बेग फैक्टरी में श्रमिकों ने मशीन चालू की ही थी कि अचानक आग लग गई। शेड में मौजूद प्लास्टिक दाने व कच्चे सामान के रूप में पॉलीथिन थैलियाँ व अन्य ज्वलनशील सामग्री होने से देखते ही देखते आग भड़क गई। सूचना मिलते ही लगभग 15-20 मिनट बाद पहला फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँच गया। तब तक आग एक शेड से दूसरे व वहाँ से तीसरे शेड में पहुँच गई थी।


इसी बीच एएसपी पंकज श्रीवास्तव, एसडीएम लक्ष्मी गामड़, नायब तहसीलदार विनोद राठौर, कोतवाली टीआई आरडी मिश्रा, वायडी नगर टीआई संजीव मूले सहित पुलिस बल मौके पर पहुंॅच गया था। नपा की दो फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू न पा सकने की स्थिति में तत्काल मंदसौर जिले की नगर पंचायतों सहित नीमच से सीआईएसएफ का फायर ब्रिगेड बुलाया गया। लगभग 4 घंटे तक दमकलें पानी लाने के लिए दौड़ते रहे। सुबह 11.30 बजे आग शांत हुई।


सामान के साथ मशीने भी जल गई

श्री संचेती के अनुसार फैक्टरी में कंचनश्री पाइप व पॉलीथिन बेग बनाने का काम होता है। यहाँ प्लास्टिक का कच्चे सामान से पहले दाने बनाए जाते हैं और उससे पाइप का निर्माण किया जाता है। इन दिनों मशीनों से प्लास्टिक दाना बनाने का कार्य चल रहा था। फैक्टरी में प्लास्टिक दाने का स्टॉक कर रहे थे। जुलाई में इनसे पाइप बनाने का कार्य किया जाना था। आग में सभी प्लास्टिक दानों के साथ मशीने भी जल गई। वहीं पॉलीथिन बेग बनाने की मशीन भी आग की भेंट चढ़ गई। इसके अलावा 40×40, 20×40 व 10×40 के तीन शेड भी पूरी तरह जल गए। उन्होंने आग से नुकसान का अनुमानित आँक़डा लाखों में बताया है।


अटाले का सामान बचा

आग में जहाँ प्लास्टिक के दाने व मशीनें जलकर खाक हो गई, वहीं दाने तैयार करने के लिए अटाले में खरीदी गई प्लास्टिक की थैलियाँ व अन्य सामान को कोई नुकसान नहीं हुआ। यह सामान शेडों से बाहर पड़ा होने से बच गया।


दो जिलों की फायर ब्रिगेड लगी

आग पर काबू पाने में शहर की फायर ब्रिगेड के नाकाम रहने पर तुरंत जिले की अन्य नगर पंचायतों से भी दमकल बुलाए गए। वहीं नीमच में अल्कलाइड फैक्टरी में स्थित औद्योगिक सुरक्षा बल का दमकल भी मंदसौर बुुलाया। इस दौरान मंदसौर, नगरी, पिपलियामंडी, सीतामऊ व नीमच के 7 दमकल सहित 3 निजी टैंकरों से आग पर काबू पाने की मशक्कत की।


जेसीबी से हटाया मलबा

सुबह 11.30 बजे आग बुझने के बाद फैक्टरी पर शाम तक जेसीबी से जला हुआ मलबा हटाने का कार्य जारी था। शाम तक मामले में वायडी नगर थाने पर प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।


बॉक्स

*आग की सूचना मिलते ही पुलिस अमला पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंॅचा था। आग काफी भीषण थी, हालाँकि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है। फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पा लिया गया था।* पंकज श्रीवास्तव, एएसपी


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi