Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बिना वेतन के मना शिक्षक दिवस

हमें फॉलो करें बिना वेतन के मना शिक्षक दिवस
मंदसौर , सोमवार, 5 सितम्बर 2011 (22:49 IST)
एक ओर जहाँ शिक्षक दिवस पर जगह-जगह शिक्षकों का सम्मान हो रहा था, वहीं जिले में पिपलिया कराड़िया संकुल से जुड़े लगभग 70 शिक्षक वेतन का इंतजार कर रहे थे। इस बार ईद व गणेश चतुर्थी के कारण 30 अगस्त से पहले ही शिक्षकों को वेतन देने के आदेश दिए गए थे। इसके बाद भी यहाँ शासन के इस निर्देश को कोई तवज्जो नहीं दी गई।


जिम्मेदारों की मानें तो शासन के निर्देश तो 30 अगस्त तक ही वेतन वितरण करने के थे और बिल बनाकर कोषालय भेज भी दिए थे। लेकिन कोषालय से बताया गया कि सभी शिक्षकों के खाते से 23 मार्च (हड़ताल वाले दिन) का वेतन काटना है। ऐसे में पुनः बिल बनाना पड़े। इधर शिक्षा पोर्टल पर जानकारी अपडेट करने का बहाना भी अधिकारी बना रहे हैं।


मप्र शिक्षक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भगवानसिंह आंजना व महामंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि पिपलिया कराड़िया संकुल में कुल 15 प्रावि, 8 मावि एवं एक हाईस्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों के सभी वर्ग के करीब 70 शिक्षकों का वेतन नहीं मिलने से उनके सामने कई दिक्कतें खड़ी हो गई हैं।


संकुल के प्रभारी प्राचार्य सुरेश कौशिक का कहना है कि विभागीय प्रक्रिया के कारण वेतन वितरण में देरी हुई है। जल्द ही वेतन जारी कर दिया जाएगा। सहायक ग्रेड-3 राजकुमारसिंह तोमर ने कहा कि संकुल के सभी अधिकारी-कर्मचारियों का वेतन जल्द जारी होगा। हमने बिल बना दिए हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi