Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बदले मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता

हमें फॉलो करें बदले मौसम ने बढ़ाई किसानों की चिंता
सिवनी , शनिवार, 28 जनवरी 2012 (01:59 IST)
निरंतर बदल रहे मौसम से किसान सहित आम नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आसमान पर बदली खर्रा पाला और बारिश से जहां किसानों की दलहनी और सब्जी की फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। वहीं कभी सर्द कभी गर्म मौसम से लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि 24 जनवरी की रात से रुक-रुककर हो रही बारिश से चना, मसूर, तुअर, गेहूं, तेवड़ा के साथ सब्जियों में टमाटर, भटा, आलू और धनिया की फसलें बुरी तरह बर्बाद हो रही हैं। शुक्रवार के दिन भी सुबह से शाम तक बदली और कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बूंदाबांदी से किसान बुरी तरह हलाकान हैं। शाम ढलने के बाद शीत लहर के प्रकोप से लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi