Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झुके शीश, माँगा आशीष

हमें फॉलो करें झुके शीश, माँगा आशीष
शाजापुर , शनिवार, 7 अप्रैल 2012 (08:27 IST)
महापराक्रमी बजरंगबली के जन्मोत्सव पर शाजापुर में शुक्रवार को विभिन्ना धार्मिक अनुष्ठान हुए। हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। मंदिरों के शिखरों से 'मनोजवं मारुततुल्य वेगं..., अतुलित बलधामं..., जय हनुमान ज्ञान गुण सागर...' आदि स्तुतियाँ गूँजी। कई स्थानों पर भंडारों में बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिरों की आकर्षक सजावट के साथ भगवान का मनोहारी श्रृंगार किया गया। दर्शनलाभ के साथ सबने हनुमानजी के समान निःस्वार्थ सेवा और भक्ति का संकल्प लिया।


मुरादपुरा, बालवीर, डांसी, गिरवर, खेड़ापति, भावसार मोहल्ला इत्यादि हनुमान मंदिरों में भक्तजनों की भीड़ रही। अतिप्राचीन मुरादपुरा हनुमान मंदिर में प्रातः आरती एवं अभिषेक के पश्चात प्रसादी वितरित की गई। डांसी हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड का पाठ किया गया। वजीरपुरा स्थित बालवीर हनुमान मंदिर में भजन पूजन के साथ ही मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा एवं महाआरती की गईं। आदर्श कॉलोनी स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में प्रातः महा आरती एवं विशेष पूजन अर्चन किया गया एवं शाम को सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया गया। वजीरपुरा स्थित वीर हनुमान मंदिर, कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पंचमुखी, फूलखेड़ी, खेड़ापति, सोमवारिया बाजार स्थित शनिविजय, महादेव घाट स्थित सूरजमुखी, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित बाल हनुमान, वजीरपुरा स्थित दास, तालाब की पाल स्थित संकटमोचन हनुमान, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित हनुमान मंदिर, गिरवर स्थित हनुमान मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi