Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एनआरएचएम घोटाले में अधिकारी से पूछताछ

हमें फॉलो करें एनआरएचएम घोटाले में अधिकारी से पूछताछ
नई दिल्ली , बुधवार, 25 जनवरी 2012 (01:02 IST)
राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन घोटाले को लेकर सीबीआई ने उत्तर प्रदेश जल निगम कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज के मुख्य महाप्रबंधक भारत सिंह से पूछताछ की। भारत सिंह से यह पूछताछ सुनील वर्मा द्वारा की गई कथित आत्महत्या के बाद हुई है। भारत सिंह उन 12 व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें सीबीआई ने गवाह, संदेहास्पद और अभियुक्त की श्रेणी में रखकर पूछताछ के लिए दिल्ली मुख्यालय हाजिर होने का फरमान जारी किया था।


सूत्र बताते हैं कि भारत सिंह से राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी यूपीसीडीएस की विभिन्न परियोजनाओं, उसके लिए आवंटित राशि तथा राशि के खर्च के संदर्भ में कई घंटे तक पूछताछ की गई। 134 अस्पतालों के अपग्रेडेशन परियोजना के तहत आवंटित ठेकों, सह ठेकों के बारे में जानकारी लेने का प्रयास किया गया। गौरतलब है कि इस मामले में यूपीसीडीएस के महाप्रबंधक पीके जैन पर पहले ही जांच एजेंसी का शिकंजा कस चुका है। जैन इस समय हिरासत में हैं। जांच एजेंसी का मानना है अस्पतालों के उन्नतीकरण के संदर्भ में यूपीसीडीएस को 1.3 करोड़ रुपए की परियोजनाएं मिली थी, जिसे इसने फर्जी और जाली दस्तावेजों के आधार पर गाजियाबाद की एक फर्म को आवंटित कर दिया। इस सिलसिले में सीबीआई ने पूर्व प्रमुख सचिव प्रदीप शुक्ला के अलावा परिवार कल्याण महानिदेशलय की एक्जीक्यूटिव कमेटी के सलाहकार सहदेव बालियान को पूछताछ के लिए मुख्यालय आने को कहा है। समझा जा रहा है कि जल्द इन लोगों से पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी को अहम सुराग मिल सकते हैं। सीएजी ने भी अपनी रिपोर्ट में इस घोटाले को करीब 5700 करोड़ रुपए का बताया है कि और सीबीआई इसे ध्यान में रखकर पूरे मामले की जांच को केंद्रित कर रही है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi