Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्यार के लिए प्यारा सा तोहफा

यादगार तोहफा है चाँदी का ताजमहल

हमें फॉलो करें प्यार के लिए प्यारा सा तोहफा
- पवन जाख

ND
ND
यदि आपके पास भी कोई है जिसे आप उतना ही प्यार करते हैं जितना शाहजहाँ ने मुमताज से किया था और आप भी उसको प्यार की निशानी ताजमहल देना चाहते हैं तो चले आइए सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में। यहाँ आपको ताजमहल का ऐसा रूप मिलेगा जो शायद कहीं और तलाशने पर भी आपको न मिल पाए।

आंध्र प्रदेश की सिल्वर फिलिग्री कला से तैयार ताजमहल आप देखते ही खरीदने को ललचा उठेंगे। चाँदी के बारीक तारों से न केवल ताजमहल, बल्कि अन्य इतनी ही सुंदर आकृतियाँ तैयार की गई हैं जो देखते ही बनती हैं। हो सकता है कि यह एक बार तो आपको महँगे लगें लेकिन एक बार खरीद लिया तो यह वह यागदार बन जाएगी जो ताउम्र आपको और आपके द्वारा उपहार में दिए जाने वाले को याद रहेगी।

आंध्र प्रदेश से सिल्वर फिलिग्री कला लेकर आए अशोक ने बताया कि लगभग 200 सालों से पुरानी इस कला को उनके परिवार ने अपनाया हुआ है। इस कला को लेकर उन्हें राज्य स्तर के पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। इस कला की खासियत यह है कि इससे तैयार कोई भी आकृति, जेवरात या सामान असली चाँदी से बनाया जाता है।

चाँदी के बारीक तारों को मोड़-मोड़ कर कोई भी आकृति तैयार की जाती है। इन तारों को आपस में इस तरह मिलाया जाता है कि न केवल यह अत्यंत मजबूत होती है, बल्कि एक नजर में तो पता ही नहीं चलता कि यह चाँदी के तारों से तैयार हैं।

कहा जा सकता है कि जिस तरह धागों को आपस में गूँथकर डिजाइन तैयार किया जाता है, वैसे ही चाँदी के तारों से आकृति बनाई जाती है। इनके स्टॉल पर मौजूद ताजमहल खासतौर से युवाओं को बहुत रास आ रहा है। करीब 25 दिन में तैयार किए गए इस ताजमहल की कीमत 13 हजार 390 रुपए है।

एक बार को यह ज्यादा तो लगती है लेकिन जिनके बीच शाहजहाँ और मुमताज-सा प्रेम हो, उनके लिए यह कीमत कुछ नहीं है। इसके अलावा 45 दिन में तैयार की गई भगवान बालाजी की मूर्ति की कीमत करीब 51 हजार रुपए है। चाँदी की चारमीनार 15 हजार रुपए है। वहीं वीणा, सितार, प्लेट, मोर, पर्स आदि की कीमत भी हजारों में है। यदि आपकी जेब इतना महँगा तोहफा खरीदने में सक्षम नहीं है तो चिंता की जरूरत नहीं है।

आप अपनी मुमताज को इस कला से निर्मित जेवरात भी तोहफे में दे सकते हैं जो 350 रुपए से शुरू होकर चार हजार रुपए के बीच हैं। इसमें लॉकेट, पेंडेंट, चूड़ियाँ और साड़ी पिन आदि शामिल हैं। अशोक ने बताया कि यदि कोई डिमांड पर किसी प्रकार की आकृति तैयार कराना चाहता है तो वह भी कर सकता है। इसके लिए उन्हें बस उतने ही समय की ही दरकार होगी जितने समय में यह तैयार होगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi