Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

क्लार्क ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान बने

हमें फॉलो करें क्लार्क ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान बने
सिडनी , बुधवार, 30 मार्च 2011 (16:11 IST)
रिकी पोंटिंग के कप्तानी छोड़ने के एक दिन बाद माइकल क्लार्क को आज ऑस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान नियुक्त कर दिया गया।

पोंटिंग की कप्तानी में क्लार्क उपकप्तान की जिम्मेदारी निभा रहे थे। पोंटिंग ने रविवार को वनडे और टेस्ट कप्तानी को अलविदा कहने की घोषणा कर दी थी जिसके बाद क्लार्क को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का 43वाँ कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही वह वनडे टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टेस्ट और वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

क्लार्क ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं केवल यही कहना चाहता हूँ कि पोंटिंग को कप्तानी छोडते देखकर मुझे बहुत हैरानी हुई1 उनकी जगह मुझे टीम का कप्तान बनाया गया है1 यह मेरे लिए बड़े गर्व की बात है।

क्लार्क को ऐसे समय में कप्तानी सौंपी गई है जब टीम बुरे दौर से गुजर रही है1 लंबे समय पर क्रिकेट जगह में भी अपनी बादशाहत कायम रखने वाली आस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड के हाथों एशेज सीरीज से हाथ धोने के बाद विश्वकप में भी क्वार्टर फाइनल में ही बाहर होना पडा और टीम का लगातार चौथी बार विश्वकप खिताब जीतने का सपना एक सपना ही बनकर रह गया।

क्लार्क ने कहा कि हम हर तरह की क्रिकेट में फिर से नंबर वन बनना चाहते हैं। इसके लिए हमें हर क्षेत्र में सुधार की जरूरत है और ऐसा करने में हमें लंबा समय लगेगा। 69 टेस्ट मैचों में 4742 और 195 वनडे मैचों में 6161 रन बना चुके क्लार्क अभी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। लेकिन उन्हें भरोसा है कि कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने से उनकी फार्म में भी सुधार आएगा।

उन्होंने कहा मुझे लगता है कि कप्तानी संभालने से मुझे मेरी पुरानी फॉर्म हासिल करने में मदद मिलेगी। पोंटिंग ने मुझे यही सिखाया है कि कप्तान के लिए अपने प्रदर्शन से भी टीम को प्रेरित करना जरूरी होता है।

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सिरीज खेलनी है जिसे क्लार्क की कप्तानी की परीक्षा के तौर पर देखा जाएगा। क्लार्क ने इंग्लैंड के खिलाफ पाँचवाँ एशेज टेस्ट हारने के बाद ट्‍वेंटी-20 टीम की कप्तानी के पद से इस्तीफा दे दिया था। उनकी जगह कैमरून व्हाइट को ट्‍वेंटी-20 टीम का कप्तान बनाया गया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi