Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिक्सिंग की खबरें बेबुनियाद-श्रीलंका बोर्ड

हमें फॉलो करें फिक्सिंग की खबरें बेबुनियाद-श्रीलंका बोर्ड
कोलंबो , बुधवार, 2 मार्च 2011 (13:05 IST)
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने एक टेलीविजन चैनल पर प्रसारित उस खबर को बकवास करार दिया है कि जिसमें अनुभवी बल्लेबाज महेला जयवर्धने और तिलन समरवीरा के खिलाफ मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए गए थे। बोर्ड ने ‘बेबुनियाद और निराशाजनक’ खबर चलाने पर इस चैनल की निंदा की है।

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच विश्वकप मैच में कमेंट्री करते हुए इस चैनल के प्रस्तोता ने कहा था कि हो सकता है कि जयवर्धने और समरवीरा ने मैच में क्रमश: सिर्फ दो और एक रन बनाकर जानबूझकर ‘मैच बदल’ दिया हो। श्रीलंका यह मैच 11 रन से हार गया था।

इस चैनल ने यह भी दावा किया था कि एक स्थानीय व्यापारी ने इस मैच पर 18 हजार अमेरिकी डॉलर का सट्टा लगाया था।

श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान में कहा, ‘यह बहुत दुख की बात है कि एक प्रमुख चैनल ने अपने विशेष कार्यक्रम ‘विमासूमा’ में कहा कि श्रीलंका को पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी क्योंकि हमारे दो प्रमुख खिलाड़ियों ने इस मैच में रन नहीं बनाए।'

बोर्ड के बयान में कहा गया, ‘उन्होंने (प्रस्तोता) आगे कहा कि दो खिलाड़ियों ने जानबूझकर रन नहीं बनाए जिसका मतलब यह हुआ कि हमारे खिलाड़ी मैच फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं।’

बोर्ड ने कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड इस कार्यक्रम की मेजबानी करने वाले प्रस्तोता की गलत भावनाओं की निंदा करता है। यह खबर बेबुनियाद है और इसने विश्वकप में हमारे खिलाड़ियों को निराश किया है।’

उन्होंने कहा, ‘बोर्ड इस चैनल के अधिकारियों के सामने यह मामला इस आधार पर उठाएगा कि इस चैनल ने हमारे ऐसे दो क्रिकेटरों को दुख दिया है जिन्होंने देश की सम्मान और गरिमा के साथ सेवा की है।’ जयवर्धने पहले ही इस चैनल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कह चुके हैं।'

उधर श्रीलंकाई टीम के मैनेजर अरूरा टेनेकून ने इन अटकलों को खारिज किया है कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड या आईसीसी की जाँच हो सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi