Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

13 फरवरी को सूर्य का प्रवेश कुंभ राशि में

कुंवारों को मिलेगा मनपसंद जीवनसाथी

हमें फॉलो करें 13 फरवरी को सूर्य का प्रवेश कुंभ राशि में
ND

इस बार का 'वेलेंटाइन डे' उन युवक-युवतियों के लिए खास संयोग लेकर आ रहा है, जिनकी शादी में पिछले कई वर्षों से विघ्न पैदा हो रहा है।

ज्योतिषीय दृष्टि से शादी के लिए परेशान हो रहे युवाओं की खुशी दुगनी होने वाली है। एक तो युवाओं को उनका मनपसंद जीवनसाथी मिलने का योग है और दूसरा फरवरी माह के आने वाले 15 दिनों में उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। युवाओं को वैवाहिक खुशी और साथ ही जेब गरम करने वाला यह संयोग शनि के वक्री होने के कारण संभव हो सकेगा।

कई सालों बाद ऐसा संयोग देखने को मिलेगा। शनि के वक्री होने के संयोग बहुत कम होते हैं। माना जाता है कि शनि वक्री होता ही नहीं, लेकिन इस माह शनि वक्री हो गया है। शनि की प्रधान राशि कुंभ है और इसी राशि में वेलेंटाइन डे के एक दिन पहले यानी 13 फरवरी को दोपहर 1 बजकर 56 मिनट पर सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर रहा है।

webdunia
ND
शनि व सूर्य ढाएंगे कहर : शनि भाग्य स्थान में चंद्र के साथ बैठकर विष योग बना रहा है। जो इस बात का संकेत दे रहा है कि अनैतिक कार्य में और असामाजिक कार्यों में लिप्त लोगों की शामत आने वाली है। करीब एक माह तक यानी 14 मार्च तक शनि व सूर्य मिलकर असामाजिक तत्वों पर कहर बरपाने वाले हैं। ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है।

सिंह, कन्या व तुला राशि पर धन की बरसात : सूर्य गुरु के साथ लग्नस्थ है और शुक्र उच्च का होकर धन भाव में है। यह इस बात का संकेत दे रहा है कि सिंह, कन्या व तुला राशि यानी 12 राशियों में से 5वीं, 6वीं और 7वीं राशि वालों के लिए फरवरी माह के आने वाले 15 दिन आर्थिक दृष्टि से बेहतर रहेंगे।

इन राशि वालों को हर तरफ से फायदा ही फायदा होगा। ऐसा बहुत कम होता है कि बुध के साथ सूर्य लग्नस्थ होकर वक्री मंगल पर सप्तक दृष्टि बना रहा हो। ऐसी ग्रह स्थिति सालों बाद आती है।

ग्रह स्थितियां इस बात का भी संकेत दे रही है कि युवक-युवतियों के लिए वैवाहिक परिस्थिति शुभदायक होगी। विवाह में आने वाली सारी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

अब तक जिन लोगों का विवाह न होने से उनके अभिभावक दुखी थे। उन अभिभावकों को अपने पुत्र व पुत्रियों के लिए योग्य जीवनसाथी तलाश करने में आसानी होगी। यह सब सूर्य व बुध के एक साथ बैठकर वक्री मंगल पर 7वीं दृष्टि डालने के कारण संभव हो सकेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi