Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

वेलेंटाइन डे, इस रंग के गुलाब से मोहित होगा साथी

हमें फॉलो करें वेलेंटाइन डे, इस रंग के गुलाब से मोहित होगा साथी
वेलेंटाइन्स डे के अवसर पर गुलाब का फूल उसी प्रकार महत्व रखता है जैसे, होली में रंग और दीपावली में दीपक। कारण यह है कि इस दिन सभी प्रेमी अपने प्रेम का इजहार गुलाब के फूल से करना चाहते हैं। गुलाब कई रंग के होते हैं और रंगों के अनुरूप इनका मतलब भी अलग-अलग होता है।  गुलाब कोमलता और सुगंध का प्रतीक है और हर कोई चाहता है कि प्यार में कोमलता और खुशबू हमेशा बनी रहे। आइए जानें कि किस राशि का गुलाब आपके साथी के लिए बना है। 

 
जैसे लाल गुलाब प्यार का प्रतीक है. यह मंगल की राशि मेष और वृश्चिक वालों को काफी पसंद आता है। 

पीला गुलाब खुशी और दोस्ती का प्रतीक होता है जो गुरु की राशि धनु और मीन वालों को काफी भाता है क्योंकि उनकी प्रकृति गंभीर और ज्ञानियों वाली होती है। 

webdunia
सफेद या बेहद हल्का गुलाबी गुलाब शाश्वत प्रेम और दिल की सच्चाई को बयान करता है जो कर्क राशि के व्यक्तियों को काफी भाता है।

पर्पल रंग का गुलाब तुला या वृष राशि के लोगों को काफी पसंद होता है क्योंकि यह पहली नजर में प्यार का प्रतीक होता है। वैसे सफेद रंग का गुलाब भी इन्हें अच्छा लगता है। 
webdunia

 
हरे रंग का गुलाब नयापन, खुशी और प्रचुरता का प्रतीक  होता है जो कन्या और मिथुन राशि वालों को आकर्षित करता है। 

लैवेन्डर कलर का गुलाब गहरे प्यार का प्रतीक होता है जो सिंह राशि के व्यक्तियों को काफी पसंद आता है।

webdunia
इस वेलेंटाइन्स डे पर आप राशि के अनुसार गुलाब देकर अपने प्रेमी से प्यार का इजहार कर सकते हैं। वैसे अगर आपको राशि नहीं पता है और सिर्फ आई लव यू कहना है तो लाल गुलाब देना सबसे अच्छा है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi