Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कैसे करें लक्ष्मी को प्रसन्न, जानिए आसान उपाय

हमें फॉलो करें कैसे करें लक्ष्मी को प्रसन्न, जानिए आसान उपाय

आचार्य डॉ. संजय

, मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014 (15:54 IST)
* दीपावली पर लक्ष्मी प्रसन्न करने के सरल-सिद्ध उपाय 
 
दीपावली की रात्रि का ज्योतिष में विशेष महत्व है। इस रात्रि में लक्ष्मीजी तो भ्रमण करती हैं। अमावस्या जैसी काली रात में असुर शक्तियों पर प्रभु राम की विजय के प्रतीक पर्व पर अनोखे शुभ मुहूर्त होने से इस रात को किए गए कार्यों में सफलता मिलती है और लक्ष्मीजी प्रसन्न होती हैं। 
 

 

तो आइए जानते हैं इस दिन कैसे करें लक्ष्मी को प्रसन्न। जानिए आसान उपाय :-  
 
* दीपावली के दिन सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्योदय तक अखंड दीपक जलाएं। 
 
* कमल गट्टे की माला से रात्रि को 'ॐ कमलायै नमः' इस मंत्र की 41 माला जप करें। 
 
* दीपावली के दिन संयम का पालन करके रात्रि में स्वच्छ निर्मल वस्त्र पहनकर महालक्ष्मी स्तोत्र, विष्णु सहस्रनाम, गोपाल सहस्रनाम का पाठ करें। 
 
* लक्ष्मी पूजन करके तिजोरी में 5 कमल गट्टे, 1 खड़ी हल्दी, थोड़ा-सा खड़ा धनिया, खड़ी सुपारी, एक सिक्का रखें जो वर्षपर्यंत तक रहे। 
 
* दीपावली की रात्रि उपरांत सूर्योदय के पूर्व घर की झाडू लगाकर घर का सारा कचरा बाहर डालें और घर आ रही दरिद्रता को दूर करें। यह कार्य अंधेरे में गुप्त रूप से करें।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi