Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

धन-पैसा-संपत्ति कहां से आए, आजमाएं यह खास उपाय

हमें फॉलो करें धन-पैसा-संपत्ति कहां से आए, आजमाएं यह खास उपाय
अगर पर्याप्त पैसा कमाने के बाद भी धन संचय नहीं हो रहा हो, तो निम्न उपायों को आजमाने से आप अपने घर में धन की बरकत बढ़ा पाएंगे


* सुबह कुल्ला किए बिना पानी या चाय न पीएं

जूठे हाथों से या पैरों से कभी गौ, ब्राह्मण तथा अग्नि का स्पर्श न करें।



* घर में देवी-देवताओं पर चढ़ाए गए फूल या हार के सूख जाने पर भी उन्हें घर में रखना अलाभकारी होता है।



* अपने घर में पवित्र नदियों का जल संग्रह कर के रखना चाहिए। इसे घर के ईशान कोण में रखने से अधिक लाभ होता है।



 
* काले तिल परिवार के सभी सदस्यों के सिर पर सात बार उतार (उसार) कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दें, धनहानि बंद होगी।


* काले कुत्ते को प्रत्येक शनिवार को कड़वे तेल (सरसों के तेल) से चुपड़ी रोटी खिलाएं।


* शाम के समय सोना, पढ़ना और भोजन करना निषिद्ध है। सोने से पूर्व पैरों को ठंडे पानी से धोना चाहिए, किन्तु गीले पैर नहीं सोना चाहिए। इससे धन का नाश होता है।


* भोजन सदैव पूर्व या उत्तर की ओर मुख कर के करना चाहिए। संभव हो तो रसोईघर में ही बैठकर भोजन करें इससे राहु शांत होता है। जूते पहने हुए कभी भोजन नहीं करना चाहिए।

 
* रात में चावल, दही और सत्तू का सेवन करने से लक्ष्मी का निरादर होता है। 
 
अत: समृद्धि चाहने वालों को तथा जिन व्यक्तियों को आर्थिक कष्ट रहते हों, उन्हें इनका सेवन रात के भोजन में नहीं करना चाहिए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi