Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर में बनी रहेगी शांति, आजमाएं यह उपाय...

हमें फॉलो करें घर में बनी रहेगी शांति, आजमाएं यह उपाय...
वैसे तो हम सभी चाहते हैं कि हमारे घर का वातावरण हंसी - खुशी से भरा और प्रफुल्लित हो। सबके चेहरे पर प्यार की चमक हो। सब एक-दूजे का सम्मान करें और कलह का नामोनिशान न हो, लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं है।

अगर आपके घर में अक्सर मनमुटाव के साथ-साथ क्लेश और अशांति का वातावरण बना रहता है, तो हम बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जो आपके घर में शांति बना रखने में मददगार साबित होंगे। जानिए यह सरल और छोटे उपाय, जो घर की शांति और प्यार की वृद्धि के  लिए जरूरी हैं - 

अगले पेज पर जानिए उपाय...

 

1.  शुभ मुहूर्त में चांदी की अंगूठी में श्रीयं‍त्र धारण करें। पुरुष दाएं हाथ की तर्जनी में और स्त्रियां बाएं हाथ  की तर्जनी में। प्रतिदिन प्रात: उसके दर्शन करें, अवश्य लाभ मिलेगा। 
 
webdunia


2.  घर में वातावरण को शांतिमय बनाने के लिए एक कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में प्रतिदिन अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें। यह क्रिया सोमवार से शुरू करें और 43 दिन तक प्रतिदिन करते रहें, लाभ होगा। 
 

3. मंगलवार के दिन सूर्यास्त के पश्चात गरीबों को सूजी का हलवा खि‍लाएं और उचित दान दें। इसके अलावा गायों को हरा चारा और गुड़ खि‍लाने से भी कलह से मुक्ति मिलेगी। 

webdunia
webdunia


 


* घर में वातावरण को शांतिमय बनाने के लिए एक कप दूध में मीठा मिलाकर वटवृक्ष की जड़ में प्रतिदिन अर्पित करें और उस स्थान की जरा-सी गीली मिट्टी लेकर माथे या नाभि पर लगा लें। यह क्रिया सोमवार से शुरू करें और 43 दिन तक प्रतिदिन करते रहें, लाभ होगा। 


 
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi