Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खाना खाते समय न करें क्रोध, वर्ना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी

हमें फॉलो करें खाना खाते समय न करें क्रोध, वर्ना रूठ जाएंगी मां लक्ष्मी
मां लक्ष्मी का एक रूप अन्न भी है। कुछ लोग क्रोध आने पर भोजन की थाली फेंक देते हैं, तो कुछ लोग क्रोध में खाना खाते समय खाने से भरी थाली को ठोकर मारकर या बिना भोजन किए ही वहां है उठकर चलें जाते हैं। हम सभी को इस तरह की आदत से बचना चाहिए। इस तरह की आदतें धन, वैभव एवं पारिवारिक सुख के लिए नुकसानदायक होती है। 



 
आइए जानिए उन कारणों को, जिनसे मां लक्ष्मी सदा प्रसन्न रहती है :-  
 
आगे पढ़ें सरल उपाय जिनसे बनी रहेगी घर में बरकत... 
 


 
webdunia


 


* हमें घर में स्थायी सुख-समृद्धि हेतु पीपल के वृक्ष की छाया में खड़े रहकर लोहे के बर्तन में जल, चीनी, घी तथा दूध मिलाकर पीपल के वृक्ष की जड़ में डालने से घर में लंबे समय तक सुख-समृद्धि रहती है और लक्ष्मी का वास होता है। साथ ही घर में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं रहती। 
 

 
webdunia


 


* अगर आपके काम में अवरोध आ रहा है, तो शुक्रवार के दिन काली चींटियों को शकर डालें। यह उपाय नियमित करने से आपके घर में जहां हमेशा धन-धान्य के भंडार भरे रहेंगे, वहीं मां लक्ष्मी की कृपा कभी आपके घर से दूर नहीं जाएंगी। 
 

 
webdunia


 


* इसके साथ ही घर से किसी विशेष कार्य अथवा यात्रा के लिए निकलते समय थोड़ा-सा मीठा दही खाकर निकलना भी शुभ फलदायी होता है।



Share this Story:

Follow Webdunia Hindi