Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए मंगल की पीड़ा से मुक्ति पाने के सरलतम टोटके...

हमें फॉलो करें जानिए मंगल की पीड़ा से मुक्ति पाने के सरलतम टोटके...
मंगल के दुष्प्रभाव निवारण के लिए किए जा रहे टोटकों हेतु मंगलवार का दिन, मंगल के नक्षत्र (मृगशिरा, ‍चित्रा, ‍धनिष्ठा) तथा मंगल की होरा में अधिक शुभ होते हैं। इस समय किए गए उपायों से जातक को मंगल पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

आइए जानते हैं मंगल की पीड़ा से मुक्ति पाने के सरलतम टोटके... 


 
* मंगल से पीड़‍ित व्यक्ति जब भी कभी अपना घर बनवाए तो उस घर में लाल पत्थर अवश्य लगवाना चाहिए।
 
* बंधुजनों को मिठाई का सेवन कराने से भी मंगल शुभ बनता है।
 
 
webdunia


 


* लाल वस्त्र लेकर उसमें दो मुट्ठी मसूर की दाल बांधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।
 
* मंगल की पीड़ा वाले जातक को सौंफ लाल कपड़े में बांधकर अपने शयनकक्ष में रखनी चाहिए।
 
 
webdunia


 


* मंगल से पीड़ित जातक को बंदरों को गुड़ और चने खिलाने चाहिए। 
 
* मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिंदूर लेकर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
 
* अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।


 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi