Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरक चतुर्दशी के दिन करें यह उपाय, मिलेगा रूप-सौंदर्य

हमें फॉलो करें नरक चतुर्दशी के दिन करें यह उपाय, मिलेगा रूप-सौंदर्य
धनतेरस के अगले दिन मनाई जाने वाली नरक चतुर्दशी के दिन के महत्व के बारे में कहा जाता है कि इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल लगाकर और पानी में चिरचिरी के पत्ते डालकर उससे स्नान करने विष्णु मंदिर और कृष्ण मंदिर में भगवान का दर्शन करना  चाहिए। इससे पाप कटता है और रूप सौन्दर्य की प्राप्ति होती है।


 
 
कई घरों में इस दिन रात को घर का सबसे बुजुर्ग सदस्य एक दीया जला कर पूरे घर में घुमाता है और फिर उसे घर से बाहर ले जाकर कहीं दूर रख कर आता है। 
 
घर के अन्य सदस्य अंदर रहते हैं और इस दीये को नहीं देखते। यह दीया यम का दीया कहलाता है। 
 
माना जाता है कि पूरे घर में इसे घुमा कर बाहर ले जाने से सभी बुराइयां और कथित बुरी शक्तियां घर से बाहर चली जाती हैं। अत: नरक चतुर्दशी के दिन यह उपाय अवश्य किया जाना चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi