Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नव-संवत्सर : राशि अनुसार वर्षफल

हमें फॉलो करें नव-संवत्सर : राशि अनुसार वर्षफल

भारती पंडित

NDND
मेष : मिला जुला वर्ष। बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें, कार्य क्षेत्र में मेहनत करें, मित्रों से अच्छे संबंध बनाएँ तथा रुपयों का निवेश सोच-समझकर करें।

वृषभ : वर्ष का पूर्वाद्ध अनुकूल। क्रोध पर काबू रखें, परिवार में सामंजस्य बनाएँ, वाहन सावधानी से चलाएँ तथा रुपयों का सही निवेश करें।

मिथुन : प्रतिकूल वर्ष। मित्र और परिवार से तालमेल बनाकर रखें, कागज-पत्रों के व्यवहार में सावधानी रखें, नया काम शुरू ना करें, वाणी पर संयम रखें तथा खान-पान का ध्यान रखें।

कर्क : उन्नति में बाधा, बॉस से लड़ाई ना करें, स्वास्थ्य का ध्यान रखें, तनाव से बचें, यात्रा को टालें तथा सही योजना बनाकर कार्य करें।

सिंह : मिश्रित वर्ष। नौकरी में मेहनत के बाद सफलता, जीवनसाथी से तालमेल रखें, सादा भोजन करें, सामाजिक कार्यों में भाग लें, बच्चों से संवाद स्थापित करें तथा अपने स्वास्थ्य की नियमित जाँच कराएँ।

कन्या : आर्थिक योग अच्छे है। रुपयों का सही निवेश करें, फालतू के खर्च टालें, गुरु की सेवा करें, नया कार्य आरंभ ना करें तथा परिवार में शांति बनाएँ रखें।

तुला : अच्छा समय। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, रुपयों का निवेश में सावधानी रखें, तनाव को टालें तथा पारिवारिक मामलों में शांति से काम लें।

वृश्चिक : अच्छा समय। यात्रा की प्लानिंग सावधानी से करें, सामाजिक कार्यों में भाग लें, जीवनसाथी की सलाह मानें तथा बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें।

धनु : वर्ष का पूर्वाद्ध अधिक अनुकूल नहीं है। आर्थिक मामलों में सावधानी रखें, परिश्रम अधिक करें, तनाव से बचें, वाणी पर नियंत्रण रखें तथा गुरु की सेवा करें।

मकर : औसत वर्ष है। बिजनस पार्टनर से मतभेद न होने दें, यात्रा में सावधानी रखें, तली-भुनी वस्तुओं से परहेज करें तथा कलह से बचें।

कुंभ : अति सामान्य वर्ष। परिश्रम अधिक करें, योजना बनाकर कार्य करें, फालतू खर्च ना करें, बड़ों की सलाह लें, यात्रा ना करें तथा नया काम आरंभ करने से बचें।

मीन : अति शुभ वर्ष। आय बढ़ेगी, आय का सही निवेश करें, शांति से काम करें, अहंकार से बचें, जीवनसाथी या मित्रों से मतभेद ना बढ़ाएँ तथा सामाजिक कार्यों में भाग लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi