Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शोले के 'ठाकुर' बनकर खुश हुए आनंद महिन्द्रा, गब्बर ने हाथ बांधकर मांगी नई Thar

हमें फॉलो करें शोले के 'ठाकुर' बनकर खुश हुए आनंद महिन्द्रा, गब्बर ने हाथ बांधकर मांगी नई Thar
, रविवार, 23 अगस्त 2020 (17:45 IST)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया (social media) पर काफी सक्रिय रहते हैं। समाज की मोटिवेशन स्टोरीज को वे अपने ट्‍विटर अकाउंट पर शेयर करते रहते हैं। इस बार उन्होंने खुद पर बने मीम को शेयर किया और वे उसकी तारीफ भी कर रहे हैं। 
 
यह मीम महिन्द्रा थार को लेकर बड़े मजाकिया अंदाज में बनाया गया है। इसमें आनंद महिंद्रा को 'शोले' फिल्म के ठाकुर के किरदार में दिखाया गया है, जो डाकू गब्बर सिंह के शिकंजे में हैं।
 
ट्वीट में गब्बरसिंह ठाकुर यानी आनंद महिन्द्रा से थार की मांग कर रहा है और वह कहता है- 'ये थार मुझे दे दे ठाकुर'। ट्‍वीट पर आनंद महिंद्रा कहा कि यह लाइन थार के लिए कही गई अब तक की सबसे बढ़िया लाइन है। नेक्स्ट जनरेशन थार को 15 अगस्त को पेश किया गया है। नई थार 2 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली है।
webdunia
दूसरे ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह ऐसी कार है जो किसी भी माहौल में ढल जाती है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल पर्व, त्योहार या अपनी शादी में कर सकते हैं, या चाहें तो इसे कीचड़ भरे रास्तों पर भी चला सकते है। यह कार हर समय के लिए परफेक्ट है। 
webdunia
नई थार को पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उतारा गया है। इसमें 2.0 लीटर एमस्टैलियन टीजीडीआई बीएस6 पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन शामिल है। इसके साथ ही यह दो वैरिएंट विकल्प- एएक्स और एलएक्स में उपलब्ध होगी। कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन माना जा रहा है कि नई थार को 10 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा जाएगा।
(Photo courtesy: Twitter/@SirajAttar7)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कब तक आएगी Corona Vaccine? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिया जवाब